Breaking
23 Jan 2026, Fri

वायरल वीडियो ने खोल दी प्रशासन की पोल: बुज़ुर्ग का सड़क पर संघर्ष, सुविधाएँ नदारद… करोड़ों कमाने वाला विभाग भी बेबस सबकुछ होते हुए भी कुछ नहीं…

बिलासपुर,,, बिलासपुर में वायरल वीडियो ने जिला प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया! वीडियो में एक बुजुर्ग, बीमार और असहाय व्यक्ति को रजिस्ट्री कार्यालय तक पहुँचने के लिए लंबी दूरी पैदल तय करते देखा गया, क्योंकि कार्यालय तक जाने का मार्ग पैदल यात्रियों के लिए ही बनाया गया है!

बुजुर्गों, दिव्यांगों और मरीजों के लिए न बैठने की व्यवस्था है! न व्हीलचेयर, न ही सहयोगी कर्मचारी करोड़ों राजस्व देने वाले विभाग में ऐसी बदहाली पर लोग नाराज़ हैं! सोशल मीडिया पर प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग हो रही है! अब देखना यह है! कि प्रशासन कार्रवाई करेगा या मामला केवल वायरल चर्चा बनकर रह जाएगा!


वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति अपनी खराब शारीरिक स्थिति के बावजूद खुद ही रास्ता तय करने के लिए मजबूर है! आसपास मौजूद लोगों की कोशिशें भी उसकी परेशानी कम नहीं कर पा रही हैं! जिस विभाग की यह जिम्मेदारी है! जो सरकार के लिए करोड़ों का राजस्व जुटाता है! उसी विभाग में बुनियादी सुविधाओं की ऐसी कमी देखने और चौंकाने वाला है!



सोशल मीडिया पर प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग हो रही है! अब देखना यह है! कि प्रशासन कार्रवाई करेगा या मामला केवल वायरल चर्चा बनकर रह जाएगा! से व्यवस्थाओं की कमी बनी हुई है! बुजुर्ग, दिव्यांग और मरीजों के लिए न तो पर्याप्त बैठने की व्यवस्था है! न ही व्हीलचेयर या सहायता कर्मियों की उपलब्धता रजिस्ट्री कार्यालय तक आने के लिए इनको एक लंबी दूरी तय करके आना पड़ता क्योंकि मुख्य मार्ग से यहां तक आने वाले रास्ते को पैदल आने जाने वाले के बनाया गया जिसके कारण वहां से यहां तक आने के लिए पैदल संघर्ष करना पड़ता है! कई बार शिकायतें करने के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं! वहीं प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे आम नागरिकों को प्रतिदिन परेशानी झेलनी पड़ रही है!

मामले के सार्वजनिक होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रशासन इस पर संज्ञान लेकर सुधारात्मक कदम उठाता है! या फिर यह भी कई अन्य मामलों की तरह केवल सोशल मीडिया की चर्चा बनकर रह जाएगा…?

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed