
00 शहर की बदहाल सड़को के बजाय नेता के पिछलग्गू के कालोनी के लिए बना दी 22 करोड़ की सड़क…
00 2022 के वर्कआर्डर पर बनाई जा रही 2 किलोमीटर सड़क अब पूर्णता की ओर…
बिलासपुर,,, एक दिग्गज नेता के पिछलग्गू ने अपने नेता और पूर्व ब्यूरोकेट की सह पर अपनी कालोनी तक स्मार्ट सिटी के 22 करोड़ रुपये से 2 किलोमीटर लंबी सड़क तनवा दी!
बिलासा ताल के ठीक सामने नवउद्घाटित कमिश्नर कार्यालय का उद्घाटन शासन- प्रशासन के लिए फजीहत का सबब बन गया… किसी को पता ही नही था! कि बड़े रसूखदार नेताओ और रिटायर्ड साहब के इशारे पर यहां नवीन कमिश्नर कार्यालय के पीछे नदी के किनारे 22 करोड़ की लागत से दो किलोमीटर लंबी सड़क बना दी गई…
बताया जा रहा कि 2022 में इस 22 करोड़ की सड़क के निर्माण के लिए वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया! सड़क का काम लगभग पूर्णता की ओर है! बताया जा रहा कि कमिश्नर कार्यालय के पीछे से कोनी रिवर व्यू कॉलोनी के ठीक पीछे तक ये सड़क लगभग बनकर तैयार है!
ये मामला तब प्रकाश में आया जब जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने इसको लेकर प्रेस वार्ता कर अपनी बात रखते हुए ये आरोप लगाया कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुचाने के लिए इस सड़क का निर्माण कराया गया है!
22 करोड़ की इस गुपचुप बनवाये गए सड़क ने प्रशासनिक अफसरों की मुसीबत खड़ी कर दी है, लोग पूछ रहे कि ये अफसर क्या ऐसे काम कर रहे… गांधी चौक- जूना बिलासपुर की सड़क बिलासपुर की सबसे बदहाल सड़क है! जिसको लेकर आंदोलन तक हो चुका, वैसे तो पूरे शहर की सड़कें खराब है! जम्बो चुनावी योजनाओं के कारण न 2018 के विधानसभा लोकसभा चुनाव के समय सड़को का कायाकल्प कराया गया न 2023 के चुनाव में लोग पूछ रहे कि अब तो बारिश का बहाना भी खत्म हो गया बदहाल सड़को पर डामर और गिट्टी की परतें आकबीर चढ़ेंगी कब…
22 करोड़ की जिस सड़क को लेकर जो घमासान मचा है! बताया जा रहा कि वो कालोनी एक बड़े नेता के पिछलग्गू की है! जिसमें नेता उनके करीबियों और ब्यूरोकेट्स का नाम भी सामने आ रहा है! बताया जा रहा कि ये रोड उसी इंद्रप्रस्थ के लिए है!
हालाकि ये पब्लिक है! सब जानती है! कि आगे होना कुछ है! नही, क्यो इसको लेकर इस कदर हंगामा बरपा है! वगैरह वगैरह सब!
ये स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम है, जो लगभग पूर्णता की ओर है, लगभग 2 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण में लगभग 22 करोड़ की लागत आई है।
**राजकुमार मिश्रा*
*चीफ इंजीनियर बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड*
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22नुक्कड़ नाटक से नारी सुरक्षा का संदेश: बिलासपुर में पॉश एक्ट पर जागरूकता अभियान, चौक-चौराहों पर दिखा कानून का असर, महिला अधिकारों, हेल्पलाइन और सरकारी योजनाओं की जानकारी से गूंजा शहर…
Uncategorized2026.01.22स्पंज आयरन प्लांट बना मौत का कारखाना: भाटापारा की रियल इस्पात फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा झुलसे, एक ही परिवार के 3 सदस्य गंभीर, बिलासपुर अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग में…
Uncategorized2026.01.22हाइवा बना आग का गोला: अटल यूनिवर्सिटी कैंपस में 11 KV लाइन से टकराया मौत का करंट, डंपिंग में चालक की लापरवाही से धू-धू कर जला वाहन, कूदकर बची जान, मजदूरों की सांसें थमीं, बड़ा हादसा टला…
Uncategorized2026.01.22खाकी का हीरो: 21 गुमशुदा, 18 नाबालिग सुरक्षित, बलात्कारियों और ठगों पर सख्त वार—आरक्षक धर्मेंद्र साहू की मेहनत को नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार ने अपनी जेब से ₹1000 देकर किया सम्मानित, बढ़ाया पुलिस का हौसला और जनता का भरोसा…
