Breaking
22 Jan 2026, Thu

22 करोड़ की ‘गुपचुप’ रोड: बस्ती भूली, हस्ती पूरी—कमिश्नर ऑफिस के पीछे स्मार्ट सिटी का स्मार्ट खेल…

00 शहर की बदहाल सड़को के बजाय नेता के पिछलग्गू के कालोनी के लिए बना दी 22 करोड़ की सड़क…
00  2022 के वर्कआर्डर पर बनाई जा रही 2 किलोमीटर सड़क अब पूर्णता की ओर…

बिलासपुर,,,  एक दिग्गज नेता के पिछलग्गू ने अपने नेता और पूर्व ब्यूरोकेट की सह पर अपनी कालोनी तक स्मार्ट सिटी के 22 करोड़ रुपये से 2 किलोमीटर लंबी सड़क तनवा दी!
बिलासा ताल के ठीक सामने नवउद्घाटित कमिश्नर कार्यालय का उद्घाटन शासन- प्रशासन के लिए फजीहत का सबब बन गया… किसी को पता ही नही था! कि बड़े रसूखदार नेताओ और रिटायर्ड साहब के इशारे पर यहां नवीन कमिश्नर कार्यालय के पीछे नदी के किनारे 22 करोड़ की लागत से दो किलोमीटर लंबी सड़क बना दी गई…
बताया जा रहा कि 2022 में इस 22 करोड़ की सड़क के निर्माण के लिए वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया! सड़क का काम लगभग पूर्णता की ओर है! बताया जा रहा कि कमिश्नर कार्यालय के पीछे से कोनी रिवर व्यू कॉलोनी के ठीक पीछे तक ये सड़क लगभग बनकर तैयार है!

ये मामला तब प्रकाश में आया जब जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने इसको लेकर प्रेस वार्ता कर अपनी बात रखते हुए ये आरोप लगाया कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुचाने के लिए इस सड़क का निर्माण कराया गया है!
22 करोड़ की इस गुपचुप बनवाये गए सड़क ने  प्रशासनिक अफसरों की मुसीबत खड़ी कर दी है, लोग पूछ रहे कि ये अफसर क्या ऐसे काम कर रहे… गांधी चौक- जूना बिलासपुर की सड़क बिलासपुर की सबसे बदहाल सड़क है! जिसको लेकर आंदोलन तक हो चुका, वैसे तो पूरे शहर की सड़कें खराब है! जम्बो चुनावी योजनाओं के कारण न 2018 के विधानसभा लोकसभा चुनाव के समय सड़को का कायाकल्प कराया गया न 2023 के चुनाव में लोग पूछ रहे कि अब तो बारिश का बहाना भी खत्म हो गया बदहाल सड़को पर डामर और गिट्टी की परतें आकबीर चढ़ेंगी कब…
  22 करोड़ की जिस सड़क को लेकर जो घमासान मचा है! बताया जा रहा कि वो कालोनी एक बड़े नेता के पिछलग्गू की है! जिसमें नेता उनके करीबियों और ब्यूरोकेट्स का नाम भी सामने आ रहा है! बताया जा रहा कि ये रोड उसी इंद्रप्रस्थ के लिए है!
      हालाकि ये पब्लिक है! सब जानती है! कि आगे होना कुछ है! नही, क्यो इसको लेकर इस कदर हंगामा बरपा है! वगैरह वगैरह सब!



ये स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम है, जो लगभग पूर्णता की ओर है, लगभग 2 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण में लगभग 22 करोड़ की लागत आई है।
**राजकुमार मिश्रा*
*चीफ इंजीनियर बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड*

विजय केशवानी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed