Breaking
21 Jan 2026, Wed

MIC की चेतावनी हवा में! गड्ढों में जनता, बहानों में चीफ इंजीनियर, PWD-निगम की जंग, रामकथा में व्यस्त अफसर और बेबस मेयर—न्यायधानी की सड़कें खुद बयां कर रहीं सिस्टम की पोल…

बिलासपुर,,,, न्यायधानी बिलासपुर के नगर निगम के अफसरों को निकायों के सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले मेयर इन कौंसिल का रत्ती भर खोप नहीं है! तभी तो MIC की बैठक में लोक कर्म विभाग के प्रभारी बंधु मौर्य द्वारा खिंचाई और सार्वजनिक चेतावनी के बाद भी नगर निगम के चीफ इंजीनियर को तनिक भी फर्क नहीं पड़ा…

गौरतलब है! कि पिछले दिनों नगर निगम की MIC में विभिन्न मुद्दू को लेकर जमकर बवाल मचा… MIC सदस्य लोक कर्म विभाग के प्रभारी बंधु मौर्य नगर निगम के चीप इंजीनियर राज कुमार मिश्रा की सड़कों की बदहाली को लेकर जमकर खिंचाई की… उन्होंने शहर की बदहाल सड़कों के गड्ढों को 1 सप्ताह के अंदर भरवाने निर्देश दिए… बावजूद इसके नगर निगम के चीप इंजीनियर ने एक भी गड्ढों को नहीं भरवाया जो MIC की कमजोरी को खुल कर बया कर रहा है! बैठक के दौरान राज कुमार मिश्रा ने यह कह कर अपना बचाव करने की कोशिश की कि कोतवाली चौक से गांधी चौक तक की बदहाल गढ्ढे दार सड़क नगर निगम की नहीं बल्कि PWD की है! जिसपर भड़कते हुए लोक कर्म विभाग के चेयरमैन ने फिर C E को फटकारा कि क्या जनता टैक्स नहीं दे रही है! और टैक्स दे रही है! तो उन्हें अच्छी सड़कों पर चलने का अधिकार क्यों नहीं है! PWD जब कराएगी तब कराएगी आप तत्काल शहर की बदहाल पड़ी गड्ढे दार सड़कों को भरवाकर 1 सप्ताह के अंदर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करे… पर C E ने कोई पहल नहीं की जिसको लेकर MIC सदस्य और लोक कर्म विभाग के चेयरमैन बेहद नाराज है! उनका कहना है! कि अभी वे पूर्व मंत्री द्वारा आयोजित राम कथा में व्यस्थ है! राम कथा के बाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर से मामले में जवाज़ तलब की जाएगी…!

वहीं MIC के आदेश की न फरमानी पर मेयर क्या सफाई दे रही है! आप खुद सुन लीजिए…

बाइट,,, पूजा विधानी महापौर बिलासपुर

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed