
बिलासपुर,, जन जागरूकता चेतना अभियान सायबर की पाठशाला के तहत कृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्र, छात्राओ एवं प्रिंशिपल डायरेक्टर एवम स्कूल स्टाफ के बीच जानकारी दी गई
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा चलाया गया चेतना अभियान के तहत एडिशनल sp (शहर) उमेश कश्यप ने सायबर फ्रॉड की जानकारी देते हुए छात्र, छात्राओ को बताया कि आज के समय मे सभी बच्चे मोबाइल यूज करते है! और सभी फेसबुक, इटाग्राम, व्हाट्सएप, जैसे फ्रीफायर गेम खलने वालो को जानकारी दिया गया ताकि आप सभी ठगों से सावधान रहें!

तो वही एडिशनल sp (ग्रामीण) अर्चना झा ने बताया कि आप अपने कैरियर को ध्यान रखे कि आप क्या बनना चाहते है ! बताया गया कि स्कूल का समय है आप आगे भी अपने भविष्य को देखते हुए अपने पढ़ाई को ध्यान देने के लिए छात्र , छात्राओ को बताया गया , वही बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि आपके फोन से बैंक, द्वारा केवाईसी के लिए भी फोन आये तो सावधान रहें , वही एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि आपने मोबाइल से अनावश्यक मेसेज ना करे , और ऑनलाइन जॉब लगाने के नाम से भी ठगे जाते है,

फ्री लॉटरी लग जाने के नाम से भी ठगी करते है, वही अनजान जगहों पर मोबाइल चार्ज ना करने की जानकारी देते हुए बताया कि किसी अनजान जगहों पर मोबाइल चार्ज ना करे , कोरियर वालो से भी बचे , एटीएम ,क्रेडिट कार्ड यूज करें उसके पहले चेक करें , और पासवर्ड डाले तो किसी को दिखे ना करके जानकारी दी गई वही सोशल मीडिया में फोटो डाले तो सावधान रहने की हिदायत दी कि फ्रॉड करने वाले आपके फोटो से भी ठगी कर सकते है, और वीडियो कॉल में बात ना करे जिसमे आपका वीडियो बना के आपको ब्लैकमेल कर सके वही फेसबुक, इंस्टाग्राम में किसी भी अनजान लोग फ्रेंडरिक्वेस्ट भेजते हैं उसको एक्सेप्ट कर लेते है , इसी तरह आप इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए आप हो रहे ऑनलाइन ठगी, फ्रॉड से बचे और इस तरह के आपको फोन कॉल आये तो नजदीकी थाने में सूचना दे ,
महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए जन जागरूकता चेतना अभियान के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस ने नगर में सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों से सतर्क रहें। उन्होंने इन अपराधों से किस तरह सावधान रहा जा सकता है, इसके बारे में बताया गया जनजागरूकता के तहत जानकारी दिया गया
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.24रायगढ़ में वर्दी पर दाग: वसूली के आरोप में प्रधान आरक्षक निलंबित, पुलिस महकमे में हड़कंप…
Uncategorized2026.01.24कलेक्टर–डीईओ–आईएएस जांच कमेटी सब बेअसर, शिक्षा विभाग का ‘सुपरपावर’ बाबू आखिर सस्पेंड, महीनों ड्यूटी से गायब, ट्रांसफर आदेश को ठेंगा, सवाल कायम—इतनी ताकत आखिर देता कौन, जादू चलेगा या नोट?…
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
