Breaking
27 Jan 2026, Tue

आपरेशन प्रहार के तहत् सिरगिट्टी पुलिस को मिली बडी सफलता,,

बिलासपुर,,, सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में प्रार्थी रिषभ जलान लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके नव निर्मित फेरोएलाईज कंपनी ग्राम सिलपहरी मे स्थित है जिसके बिजली सप्लाई के लिए तांबे का 24 बंडल तार रखा था जिसमे से 12 बंडल तार को अज्ञात चोर के द्वारा कंपनी के अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है कि लिखित आवेदन पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा तत्काल प्रकरण के गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, सीएसपी सिविल लाईन उमेश गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी विजय चौधरी ने तत्काल तीन टीमो को अलग अलग टास्क के साथ रवाना किया। प्रकरण के कायमी पश्चात 24 घंटे के अंदर 100 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया गया एवं ह्युमन इंनटेेलिंजस का भी उपयोग किया गया। सटिक ह्युमन इंनटेेलिंजस के माध्यम से चार चोर पुलिस के हत्थे चढ गये जिनसे पुछताछ पर रायपुर से कबाडी द्वारा ग्राम रिशदा आकर माल ले जाना पता चला परन्तु पकडे गये आरोपी गाडी का नंबर नही बता पा रहे थे। सिरगिट्टी पुलिस टीम सीसीटीवी के माध्यम से पीछा करते हुये रायपुर कबाडी के घर तक पहुंच गई जहां घटना में उपयोग की गई गाडी रायपुर में खडी मिली जहां से कडी दर कडी जोडते हुये सिरगिट्टी पुलिस को खरीददार कबाडी इमराज रजा को पकडने में सफलता मिली जिसके निशांदेही पर एक अन्य खरीददार विनिश चंद वर्मा को भी माल के साथ धर दबोचा गया। ग्रमा रिस्दा थाना मस्तुरी से गिरफ्तार आरोपियो के कब्जे से एक पीकअप वाहन, दो मोटर सायकल जप्त किये गये तथा रायपुर से चोरी का माल खरीदने वाले आरोपियो के कब्जे से चोरी गये मशरूका के शत प्रतिशत बरामदगी के साथ साथ घटना में प्रयुक्त ब्रेजा गाडी को जप्त किया गया। जप्त किये गये कुल मशरूका की कीमत 27 लाख रूपये है।

इसी प्रकार कुछ दिन पूर्व सिरगिट्टी पुलिस को चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी जिसमें जिले समेत दिगर राज्य के चोरियो का भी खुलासा हुआ था जिस प्रकरण में भी सिरगिट्टी पुलिस द्वारा 1,50,000 रूपये के सोना चांदी को आरेापी शेखर सोनी निवासी सरकण्डा के कब्ज से जप्त किया गया। थाना सिरगिट्टी द्वारा दोनो प्रकरणो को मिलाकर कुल 28,50,000 रूपये की मशरूका को जप्त किया गया है।
प्रकरण में कुल 5 आरोपियो व एक अपचारी बालक को दिनांक 11.08.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सिरगिटटी पुलिस द्वारा एफआईआर के 24 घंटे के अंदर नकबजनी के आरोपियो को किया गिरफ्तार।

चोरी गये मशरूका के साथ कुल 27 लाख रूपये का माल जप्त
एक अन्य प्रकरण में 1,50,000 रूपये के सोना चांदी की भी हुई जप्ती
थाना सिरगिट्टी ने कुल 28,50,000 रूपये का मशरूका किया जप्त

आरोपी 👇
1. प्रेम यादव पिता सुकलाल यादव उम्र 19 साल साकिन ग्राम रिस्दा परसापारा थाना मस्तुरी बिला.
2. अमन रात्रे पिता राकेश रोशन रात्रे उम्र 19 साल साकिन ग्राम रिस्दा परसापारा थाना मस्तुरी बिलासपुर
3. जैन जोशी उर्फ कुकरी पिता कलेश्वर जोशी उम्र 27 साल साकिन ग्राम रिस्दा थाना मस्तुरी
4. मोह. इमरान पिता स्व. मुसीर उम्र 40 साल साकिन गाजी नगर बीरगांव थाना उरगा, रायपुर
5. विनिश चन्द्र वर्मा पिता श्री हरीश चंन्द्र वर्मा उम्र 40 साल निवासी शुक्रवारी बाजार थाना गुढियारी जिला रायपुर
6. एक अपचारी बालक

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed