Breaking
22 Jan 2026, Thu

बिलासपुर शहर पुराना बस स्टैंड हुआ लहूलुहान,,, अपना चाय सेंटर के सामने गर्दन में घुसेड़ा बोतल, शाम होते ही दुकान बन जाते हैं, अवैध बार.

बिलासपुर,, शहर के पुराना बस स्टैंड परिसर में बीती रात हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ! वहीं घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची इतना ही नहीं आधी रात में हुए इस घटना कांड की सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया!

आसपास के लोगों की जानकारी के अनुसार आरोपी और मृतक राहुल चौहान दोनों ही शराब के नशे में थे ! और अपना चाय दुकान के सामने किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था ! इसके बाद क्या था शराब के नशे में चूर आरोपी युवक ने हाथ में रखी बोतल की कांच को राहुल के गर्दन में घुसेड दिया जिसकी वजह से राहुल मौके पर ही लहू लूहान हो गया और जान बचाकर भागने की कोशिश की वहीं आरोपी भी दूसरी ओर से भाग गया लेकिन हमले में घायल राहुल कुछ मीटर दूर तक भाग पाया और अचेत होकर गिर पड़ा ?

मृतक की मौत के बाद पुराना बस स्टैंड परिसर में हड़काम मच गया और वहां मौके पर मौजूद दुकानदार अपनी अपनी दुकान का शटर गिराकर निकल गए वहीं जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो दुकानदारों को बुलाकर पूछताछ की गई लेकिन आरोपी की जानकारी कोई भी नहीं दे पा रहा है ! वहीं वहां से गुजरने वाले लोगों से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी ! बता दे कि, दयालबंद आवास निवासी राहुल चौहान केबल ऑपरेटर का काम करता है ! और काम के बाद वह रात में शराब पीने पुराना बस स्टैंड पहुंचा था !

ऐसे तो पुराना बस स्टैंड में शराब दुकान होने की वजह से पूरा क्षेत्र अवैध मयखाना बन चुका है ! कई बार शिकायत होने के बावजूद भी ठोस कार्रवाई न होने की वजह से शाम होते ही क्षेत्र में शराब समेत अलग-अलग नशे का सेवन करने वाले लोगों का जमावड़ा वहां होने लगता है, इसका फायदा वहां के दुकानदार भी उठाते हैं ! और अपना सामान बेचकर अवैध चखना सेंटरो को बढ़ावा देते हैं ! बड़ी संख्या में दुकानदार तो अपने दुकान के आसपास ही लोगों को सामान उपलब्ध कराने के साथ-साथ शराब पीने की जगह भी देते हैं ! ऐसे में आए दिन विवाद की स्थिति भी पुराना बस स्टैंड परिसर में बनती है वहीं दुकान बंद होने के बाद पुलिस का गस्त क्षेत्र में जरूर होता है लेकिन इसका कोई खास असर दुकानदारों पर नहीं पड़ता है !

पुराना बस स्टैंड में खुला चखना सेंटर कई दिनों से बंद है, इसका फायदा उठाकर चाय दुकान के नाम पर खुले दुकानों में शराब का सामान देने और पिलाने का कार्य किया जाता है ऐसे में आने जाने वाले राहगीर भी इन दुकानदारों और शराबखोरो से परेशान नजर आते हैं, बहरहाल मामले में पुलिस ने दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेजो को खंगालना शुरू कर दिया है, और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा भी कर रही है, लेकिन इस घटना के बाद आखिर बस स्टैंड परिसर को किस तरह से ठीक किया जाएगा यह देखने वाली बात होगी ?

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed