
बिलासपुर,,,, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘आपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् शहर मे हो रही घटनाओ को रोकने हेतु लगातार निर्देश दिया गया था परिपालन मे दिनांक 09.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिला बाजार चैक यदुनंदन नगर तिफरा मे कुछ व्यक्ति सफेद रंग के बलेनो कार मे आकर चौक मे कार को खडी कर हाथ मे तलवार व चाकू रखकर लहराते हुये आने जाने वाले लोगो का डरा धमका रहे है

कि सूचना पर थाना सिरगिटटी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुच कर आरोपीयों को घेराबंदी कर पकडा गया तथा आरोपियो के कब्जे से एक सफेद रंग की बलेनो कार व 02 नग चाकू व 01 नग लोहे का तलवार जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी , प्र.आर मनोज राजपूत, आरक्षक केशव मार्को , सज्जू अली, रौनक पाण्डेय , मनोज बघेल, पवन बंजारे, विनोद कुमार सूर्यवंशी की अहम भूमिका रही।
आरोपी 👇👇👇👇
01. समर बोरकर पिता रामपाल उम्र 22 साल निवासी यदुनंदन नगर तिफरा
02. प्रतीक बजाज पिता ओम प्रकाश उम्र 22 साल निवासी विनोचा कालोनी थाना सिरगिटटी
03. विजय कुमार पिता अशोक उम्र 26 साल निवासी खुदीराम बोस चैक थाना तारबाहर
04. राहुल नायक पिता सौमियल उम्र 25 साल निवासी मस्जिद के पास तारबाहर
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.30बिलासपुर में बिज़नेस का बिग-बैंग उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया 25 वें बी एन आई व्यापार एवं उद्योग मेला-2026 का शुभारंभ, छह दिन तक कारोबार, नवाचार, स्टार्टअप जोश, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक रंगों की रहेगी जबरदस्त धूम…
Uncategorized2026.01.2917 साल बाद आया इंसाफ—12वीं की फर्जी टॉपर पोरा बाई कांड में कोर्ट का बड़ा वार, मेहनती छात्रों के हक पर डाका डालने वालों को 5-5 साल की जेल, नकल और साजिश की पढ़ाई यहीं हुई फेल…
Uncategorized2026.01.29अरपा का 100 साल पुराना बूढ़ा पुल बना सिस्टम का आईना—जहाँ बिना सरिया-सीमेंट का ब्रिटिशकालीन निर्माण आज भी मजबूती से खड़ा है, वहीं नई तकनीक, भारी बजट, भ्रष्टाचार और फेल इंजीनियरिंग ने नए पुलों को शर्मिंदा कर दिया…
Uncategorized2026.01.29छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रमोशन संग्राम: महादेव सट्टा, फोन टैपिंग, CBI जांच के बीच SP का CM को पत्र, चार SP प्रमोट, एक बाहर, सवालों की बौछार, नियम कानून भेदभाव उजागर…
