Breaking
30 Jan 2026, Fri

शहर के बीचो बीच धारदार हथियार लेकर आने जाने वाले को डराने, धमकाने वाले 3 आरोपी चढ़े सरकंडा पुलिस के हत्थे, आरोपी के कब्जे से 2 चाकू और 1 चापड़ किया जप्त…

बिलासपुर,,, आज दिनांक 17.10.2024 को टाउन भ्रमण दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि धान मंडी के सामने आम रोड सार्वजनिक स्थान में तीन व्यक्ति धारदार चाकू रखा हैं। आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है।

उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं गया एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर , नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा के मार्ग दर्शन में तथा थाना प्रभारी सरकंडा के नेतृत्व में पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी रामनरेश यादव, हमराह स्टाफ के मौके पर जा कर घेराबंदी कर आरोपी 01 विष्णु सिंह चौहान 02 मेलवीन फ्रेंकलिन 03 शशांक सिंह उर्फ अमन सिंह ठाकुर को पकड़ा गया। जिनकी तलाशी लेने पर तीनों के कब्जे से 2 नग चाकू 01 नग चापड़ जप्त कर, आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर न्यायायिक रिमांड में भेजा गया।

आरोपी 👇👇
01. विष्णु सिंह चौहान पिता रामभजन चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी कूटीपारा मोपका चौकी मोपका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर।
2. मेलविन फ्रेंकलिन पिता एलबर्ट फ्रेंकलिन उम्र 29 वर्ष निवासी कूटीपरा मोपका चौकी मोपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर
3. शशांक सिंह उर्फ अमन सिंह ठाकुर पिता मानसिंह ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी कूटीपारा मोपका चौकी मोपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed