
बिलासपुर,,, कस्टम मिलिंग योजना के तहत् खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का उठाव जिले के मिलर्स द्वारा किया गया है। उपार्जित धान के अनुसार मिलर्स को नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आज दिनांक 18 तारीख को अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदया, छ०ग० शासन द्वारा नान में चावल उपार्जन की समीक्षा की गई तथा समस्त मिलर्स द्वारा अनुबंध अनुसार शत्-प्रतिशत चावल जमा कराये जाने के निर्देश दिये गए। वर्तमान में जिले 19 मिलर्स द्वारा 10 लॉट से अधिक चावल जमा किया जाना शेष है। जिले के ऐसे मिलर जिनके द्वारा शत्-प्रतिशत चावल जमा नहीं किया गया है, उन्हें कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा नोटिस जारी करते हुए दिनांक 31 अक्टूबर 2024 तक चावल जमा करने के निर्देश दिये गये है। चावल जमा नहीं करने की स्थिति में उनके द्वारा शासकीय धान उठाव हेतु जमा किये गये प्रतिभूति राशि (बैंक गारंटी) के माध्यम से राशि वसूली की कार्यवाही की जावेगी। जिले के ऐसे मिलर्स जिनके द्वारा 10 लॉट से अधिक चावल नागरिक आपूर्ति निगम में जमा किया जाना शेष है, तथा जिन्हें नोटिस जारी की गई है, उनमें कन्हैया एग्रो उद्योग, श्री रानी सती फूड्स, मॉ कैलाशवन्ती एग्रो इण्डस्ट्रीज, सरस्वती एग्रो इण्डस्ट्रीज, अम्बिका इन्टरप्राइजेस, गोयल राईस मिल बिल्हा, मनोकामना एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स राधा रानी राईस मिल, मेसर्स राजमुनी एग्रो, महामाया राईस इण्डस्ट्रीज, गणपति एग्रो इण्डस्ट्रीज, आदित्य राईस प्रोडक्ट, राघव राईस प्रोडक्ट, मॉ राईस इण्डस्ट्रीज, श्री श्यामजी राईस इण्डस्ट्रीज मोहतराई, श्री श्यामजी एग्रो इण्डस्ट्रीज, किर्ति एग्रो मिल प्रा० लिमि०, बोल बम इण्डस्ट्रीज तथा महादेव एग्रो शामिल हैं।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.30मनरेगा संग्राम में सड़क पर उतरी कांग्रेस हर ब्लॉक में टेंट-माइक, सरकार को जमकर कोसा; नाम बदलने से लेकर धान खरीदी, बदहाल सड़कें, SIR और किसान आत्महत्या तक मुद्दों पर सांकेतिक चक्काजाम से दिखाया आक्रोश…
Uncategorized2026.01.30ट्रिपल इंजन सरकार का डबल झटका—न मुआवजा मिला, न धान टोकन; हताश किसान ने पी लिया कीटनाशक, सिस्टम सोता रहा, वीडियो वायरल हुआ तो आनन-फानन में कट गया टोकन, उजागर हुई सरकारी पोस्टरों की पोल…
Uncategorized2026.01.30बिलासपुर में बिज़नेस का बिग-बैंग उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया 25 वें बी एन आई व्यापार एवं उद्योग मेला-2026 का शुभारंभ, छह दिन तक कारोबार, नवाचार, स्टार्टअप जोश, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक रंगों की रहेगी जबरदस्त धूम…
Uncategorized2026.01.2917 साल बाद आया इंसाफ—12वीं की फर्जी टॉपर पोरा बाई कांड में कोर्ट का बड़ा वार, मेहनती छात्रों के हक पर डाका डालने वालों को 5-5 साल की जेल, नकल और साजिश की पढ़ाई यहीं हुई फेल…
