
छत्तीसगढ़,,, राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 किलोग्राम सोना जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह घटना भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड की है, जहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान तीन कारोबारी भी पकड़े गए हैं, जिनसे आयकर विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है।
रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाठागांव बस स्टैंड पर पुलिस को सोने की अवैध आपूर्ति की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने बसों की जांच शुरू की। चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया, जिनके पास से 13 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। पकड़े गए कारोबारी इस सोने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिसके बाद सोना जब्त कर लिया गया।
पकड़े गए तीनों कारोबारियों से आयकर विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही है। विभाग ने जानकारी दी है कि सोने की वैधता और उसके स्रोत की गंभीरता से जांच की जाएगी। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतना सोना कहां से आया और इसका वास्तविक मालिक कौन है। फिलहाल तीनों आरोपियों से इस संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। यह पहली बार नहीं है जब रायपुर में इस प्रकार की
कार्रवाई हुई है। इससे पहले भी रायपुर के जय स्तंभ चौक पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान 928 किलोग्राम चांदी जब्त की थी, जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ 72 लाख रुपये आंकी गई थी। यह घटना दर्शाती है कि रायपुर में अवैध धातुओं की तस्करी का सिलसिला काफी समय से चल रहा है।
रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस ने शहर में निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिए हैं। शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई में भी चुनावी तैयारियों के तहत की गई सतर्कता का योगदान रहा। पुलिस ने जब्त सोने को आयकर विभाग को सौंप दिया है और आगे की जांच की जा रही है। रायपुर में सोने की इतनी बड़ी खेप जब्त होना न केवल एक बड़ी सफलता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अवैध तस्करी के मामलों पर पुलिस और अन्य संबंधित विभाग किस हद तक नजर बनाए हुए हैं। इस घटना ने रायपुर में हो रही सोने और अन्य कीमती धातुओं की तस्करी पर भी सवाल खड़े किए हैं, जिसका समाधान गहन जांच और सख्त कानून व्यवस्था के माध्यम से निकाला जा सकता है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.30मनरेगा संग्राम में सड़क पर उतरी कांग्रेस हर ब्लॉक में टेंट-माइक, सरकार को जमकर कोसा; नाम बदलने से लेकर धान खरीदी, बदहाल सड़कें, SIR और किसान आत्महत्या तक मुद्दों पर सांकेतिक चक्काजाम से दिखाया आक्रोश…
Uncategorized2026.01.30ट्रिपल इंजन सरकार का डबल झटका—न मुआवजा मिला, न धान टोकन; हताश किसान ने पी लिया कीटनाशक, सिस्टम सोता रहा, वीडियो वायरल हुआ तो आनन-फानन में कट गया टोकन, उजागर हुई सरकारी पोस्टरों की पोल…
Uncategorized2026.01.30बिलासपुर में बिज़नेस का बिग-बैंग उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया 25 वें बी एन आई व्यापार एवं उद्योग मेला-2026 का शुभारंभ, छह दिन तक कारोबार, नवाचार, स्टार्टअप जोश, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक रंगों की रहेगी जबरदस्त धूम…
Uncategorized2026.01.2917 साल बाद आया इंसाफ—12वीं की फर्जी टॉपर पोरा बाई कांड में कोर्ट का बड़ा वार, मेहनती छात्रों के हक पर डाका डालने वालों को 5-5 साल की जेल, नकल और साजिश की पढ़ाई यहीं हुई फेल…
