
बिलासपुर,,,, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग ने बुधवार की रात एक आरक्षक पर पिस्टल तान दी। आरक्षक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पदस्थ है। वह अपने दोस्त की कार को छोड़ने आया था! तभी शराब के नशे में रंजन गर्ग आया और उसे देखकर हथियार लहराने लगा! मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है! बताया जा रहा है! कि रवि शर्मा आरक्षक के पद पर पदस्थ है! वह बुधवार की रात अपने दोस्त की गाड़ी छोड़ने के लिए बिलासपुर के देवरीखुर्द आया था! यहां चौक पर उसने अपने दोस्त को बुलाया था! और उसका इंतजार कर रहा था!
आरक्षक रवि शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि वो चौक पर अपनी गाड़ी के पास खड़ा था! तभी शराब के नशे में हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग लड़खड़ाते हुए आया! और उसने सिपाही से बोला तू यहां कहां घूम रहा है, जिसके बाद उसने अपने हाथ में रखे पिस्टल तान दी। उसकी हरकतों को देखकर आरक्षक उससे बातचीत करते हुए उलझाए रखा। कुछ देर बाद रंजन गर्ग वहां से चला गया। एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप का कहना है कि आरक्षक ने मामले की शिकायत तोरवा थाने में की है। पता चला है कि आरक्षक भी शराब के नशे में था। देर रात वो गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से यहां क्यों आया था। रंजन गर्ग से उसका क्या कनेक्शन है। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल, रंजन गर्ग अपने घर से गायब है। मामला संदिग्ध है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं, “डील एंड ड्राइव” का खेल! सकरी थाने का आरक्षक स्टिंग में कैमरे पर पकड़ा गया, वायरल वीडियो से खाकी की किरकिरी, पुलिस की साख पर फिर गंभीर सवाल खड़े…
Uncategorized2026.01.21डिस्चार्ज की हड़बड़ी में सिम्स को बना दिया अखाड़ा, गायनिक वार्ड में नर्स को थप्पड़, गार्ड-डॉक्टरों से झड़प, अस्पताल की सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल…
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
