
बिलासपुर,,, नगरीय निकाय चुनाव – 2025 की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्नता हेतु जन सामान्य के लिये भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर जिले में गुण्डे, बदमाशों एवं समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध थाना प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाहियाॅं की जा रही हैं! आपराधिक अभिलेख वाले एवं साामाजिक शांति एवं व्यवस्था में खलल डालने वाले गुण्डे बदमाशों को सूचीबद्ध किया गया है! तथा उनकी गतिविधियों पर थाना क्षेत्र में गठित बीट स्तर पर नजदीकी निगाह रखी गई है! थाना स्तर पर उनके क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों की पेट्रोलिंग कर आसपास की अवांछित गतिविधियों पर प्रतिबंधक धाराओं एवं माइनर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है! पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट किया गया है! कि सामाजिक शांति भंग करने व चुनाव में विघ्न डालने की मंशा रखने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ताकि प्रजातंत्र की नगरीय निकाय चुनाव भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न हो सके! अब 52 आदतन बदमाशों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही बिलासपुर पुलिस द्वारा की जा चुकी है! आज दिनांक 06 फरवरी 2025 को 04 आदतन बदमाशों को जिला बदर के तहत जिला बिलासपुर के सीमावर्ती राजस्व जिले – जांजगीर-चांपा, कोरबा, मुंेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बलौदा बाजार की सीमा से बाहर कर दिया गया है! यह भी आदेशित किया गया है! कि वह जिला बिलासपुर एवं उल्लेखित जिले की सीमाओं में प्रवेश नहीं करेंगे!
1- गुण्डा बदमाश – विक्की पाण्डेय पिता रामगोपाल पाण्डेय,
थाना – सकरी
बदमाश सार्वजनिक स्थल पर एवं घर में घुस कर मारपीट, नशा करने के लिये पैसे की मांग करना व मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये जान से मारने की नियत से चोट पहुंचाने की घटनायें कर आमजन को आतंकित कर रहा था! अब तक 18 अपराधों में अभियोजित किया गया है!
2- गुण्डा बदमाश – समीर उर्फ बकरा मुंडी पिता मो.रफीक
थाना – सिरगिट्टी
बदमाश सार्वजनिक स्थल पर मारपीट, गालीगलौच, जान से मारने की धमकी, अवैध गांजा बेचने, आम जन मानस को जान से मारने की धमकी व अगवा कर शारीरिक शोषण जैसे गंभीर अपराध घटित कर क्षेत्र में आतंक बनाये हुये था! बदमाश को 05 अपराधों में अभियोजित किया गया है!
3- गुण्डा बदमाश – जय किशन यादव पिता आशाराम,
थाना – सिरगिट्टी
बदमाश सार्वजनिक स्थल पर मारपीट, गालीगलौच, जान से मारने की धमकी, चोरी, आम जन को जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर अपराध घटित कर क्षेत्र में आतंक बनाये हुये था! बदमाश को 04 अपराधों में अभियोजित किया गया है!
4- गुण्डा बदमाश – पी.ज्योति प्रकाश राव उर्फ मैडी राव
थाना – तारबाहर
बदमाश सार्वजनिक स्थल पर मारपीट, गालीगलौच, आम जन को जान से मारने की धमकी व जैसे गंभीर अपराध घटित कर क्षेत्र में आतंक बनाये हुये था। बदमाश को 05 अपराधों में अभियोजित किया गया है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
Uncategorized2026.01.23थाना प्रभारी निलेश पांडे का एक्शन मोड, पशु तस्करों की उड़ गई नींद, रायपुर से दबोचा फरार आरोपी, 17 मवेशियों की मौत का पर्दाफाश, रतनपुर पुलिस की सख्ती से तस्करी नेटवर्क में मचा हड़कंप…
Uncategorized2026.01.23धान घोटाले की धानकूट! 181 राइस मिलों में निकला 1.32 लाख क्विंटल ‘अदृश्य धान’, 56 करोड़ का हिसाब गायब—कागज़ में 21 क्विंटल, गोदाम में बोनस फसल…
