
बिलासपुर,जांजगीर,,,, अकलतरा पुलिस और साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली है! सुने घरों में चोरी करने वाले आरोपी मंगलूराम केवट व दीपक टंडन को पकड़ा गया! आरोपियों ने अकलतरा, सरकंडा, सीपत सहित कई स्थानों पर चोरी करना स्वीकारा! केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया! साइबर टीम की रही अहम भूमिका!
थाना अकलतरा क्षेत्रांतर्गत होने वाले चोरी को अकुंश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अज्ञात आरोपियो की पतासाजी की जा रही थी!

पतासाजी के दौरान आरोपी मंगलू केवट निवासी बुढीखार चौक मल्हार को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया

जिन्होने अपने मेमोरेण्डम मे बताया कि ग्राम बोरसी थाना- पामगढ़ के दीपक टण्डन का अन्य से मल्हार शराब भट्टी से शराब पीते समय दोस्ती हुआ था। शराब पीते समय दीपक टण्डन और अनुज टण्डन उसके अन्य साथी ग्राम ससहा के दारू भट्ठी व पामगढ़ के किराना दुकान में चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुके थे जो जमानत पर आए थे तब आरोपी ज्यादा पैसा कमाने व अपना व्यवसाय बदलने के लिए बताया और शराब के दुकानों में चोरी करने चलो, चोरी में बहुत पैसा मिलेगा तब आरोपी उनके साथ माह जून 2023 में तीनों थाना सरकडा एवं सीपत अंतर्गत चार दुकानों में चोरी किए थे जिसके माल सहित पकडे जाने पर बिलासपुर जेल में बंद थे 30 जनवरी 2024 को जेल से छूटा, पहले से उनके अन्य साथी का जमानत हो गया था, बाद मे मंगलू का जमानत हुआ, मार्च 2024 में बलौदाबाजार के एक जूता दुकान में चोरी करने के लिए मंगलू केवट अकेले घूंसा हुआ था, शराब पीया हुआ था, मौके पर ही पकड़ा गया था, उसमें जेल चला गया था, दिसंबर 2024 में वहा जेल से छूटा, वहां से अपने गांव बुढीखार चला गया कुछ दिन रहने के बाद में कुछ काम धंधा करने के नियत से अकलतरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगा। अकलतरा क्षेत्र में बीते मार्च महीने में एक घर में ताला लगा हुआ देखा तो अपने पास रखे थैले में ताला तोडने वाला रॉड, कटर, पेचकश व दरवाजा व ताला अदासने के लिए लोहे एगल से ताला व दरवाजा कुंडी को तोडकर घर में घुसकर आलमारी में रखा सोने चांदी के जेवरात व नकदी रकम को चोरी करना बताये थाना अकलतरा मे अपराध क्रमांक 153/25 एंव 91/25 धारा धारा 331(4),305(a) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था।
आरोपी के द्वारा उक्त अपराध के घटना को कारित करना अपना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया एंव आरोपी दीपक टंडन निवासी कोसीर थाना पामगढ का अपराध जिला महासमुंद के अपराध मे सलिप्त होने से महासमुंद पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. मणीकांत पाण्डेय, सउनि राजेन्द्र सिह क्षत्रिय,अशोक कश्यप आरक्षक गौकरण राय, भूषण राठौर जिला सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदन रहा।
आरोपी- 👇
- मंगलूराम केवट पिता गोपाल केवट उम्र 27 वर्ष साकिन बुढीखार चौक मल्हार थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
- जिला महासमुंद के अपराध मे सलिप्त आरोपी दीपक टंडन पिता शत्रुहन टंडन निवासी बोरसी थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
Uncategorized2026.01.28रायपुर में नशे पर पुलिस का वार, गोगो पेपर–हुक्का नेटवर्क बेनकाब, दो लाख के रोलिंग पेपर जप्त, नौ दुकानें सील, सप्लायर रडार पर, युवाओं को नशे से बचाने मैदान में उतरी राजधानी की पुलिस…
Uncategorized2026.01.28गणतंत्र दिवस के फ्लेक्स पर सियासी संग्राम, भाजपा नेताओं की तस्वीरें चमकीं, कांग्रेस विधायक गायब, भेदभाव का आरोप, भड़के कांग्रेसी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चेताया—फिर दोहराव हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन…
