
बिलासपुर,,,, राजधानी रायपुर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का मामला सामने आया है! रायपुर पुलिस ने पुरानी बस्ती के एक मकान में छापा मार महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है!
रायपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रोफेसर कॉलोनी के एक मकान से अनैतिक गतिविधियो की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया!

आरोपी आकाश साहू और उसकी महिला मित्र ने पूछताछ में बताया कि वे यह काम कृषाणु दास के इशारे पर कर रहे थे! जो रायपुर के शंकर नगर, समता कॉलोनी, कटोरा तालाब और खम्हारडीह क्षेत्र में स्पा सेंटर चलाता है!पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की!
पुलिस को एक पीडिता से जबरिया देह ब्यापार कराने की जानकारी मिली! रैकेट में शामिल कृषाणु दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया है! पूछताछ में पता चला कि आरोपी कृषाणु रायपुर के तीन स्पा सेंटरों के जरिये अनैतिक देह व्यापार संचालित कर रहा था!!!
गली गली और बियाबान में ओयो
बिलासपुर में घनी बस्ती, गलियों से लेकर बियाबान इलाको में लोगो ने ओयो खोल रखा है! कोनी इलाके के एक पुलिस वाले का ओयो भी लंबे समय से चर्चा में है!!!
बिलासपुर में भी स्पा सेंटरों और ओयो की चर्चा
शहर में भी स्पा सेंटरों और ओयो भी जमकर चर्चा है! लोगो का कहना है! कि इनके सतत मोनिटरिंग और सघन जांच की जरूरत है! यदि पुलिस ने समय रहते यहाँ चेकिंग की तो कई मामले उजागर हो सकती है! क्योंकि कई होटलों में नाबालिगों को भी कमरे देने की चर्चा है!!!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28रायपुर में नशे पर पुलिस का वार, गोगो पेपर–हुक्का नेटवर्क बेनकाब, दो लाख के रोलिंग पेपर जप्त, नौ दुकानें सील, सप्लायर रडार पर, युवाओं को नशे से बचाने मैदान में उतरी राजधानी की पुलिस…
Uncategorized2026.01.28गणतंत्र दिवस के फ्लेक्स पर सियासी संग्राम, भाजपा नेताओं की तस्वीरें चमकीं, कांग्रेस विधायक गायब, भेदभाव का आरोप, भड़के कांग्रेसी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चेताया—फिर दोहराव हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन…
Uncategorized2026.01.28कोनी थाने के साए में सड़क बना रणक्षेत्र, छात्रों और बाहरी युवकों में पत्थरबाजी, वीडियो वायरल, दहशत का माहौल, पुलिस को नहीं लगी भनक, कानून व्यवस्था पर सवाल, कार्रवाई कब होगी यह सबसे बड़ा प्रश्न…
Uncategorized2026.01.27वर्दी में गांजा पीते वनपाल ने खोली विभाग की भ्रष्टाचार पोल, एक साइन में 20% कमीशनखोरी का सनसनीखेज़ खुलासा, बड़ा सवाल: गांजा कहां से आया, उच्च अधिकारियों तक पहुंचेगी जांच या सिर्फ निचले स्तर पर कार्रवाई?…
