Breaking
25 Jan 2026, Sun

निगम सभा बनी ‘चोर-सदन’: मोदी-राहुल से कमिश्नर तक पर लगे आरोप, एफआईआर-इस्तीफे-अनशन की धमकी, नारेबाजी-हंगामे में गुम हुए गड्ढे, गंदगी और जनता के मुद्दे!



बिलासपुर,,,,  नगर निगम की सामान्य सभा में मोदी चोर राहुल चोर, निगम की सम्पत्ति चोरी के मामले में अफसर चोर और
कांग्रेस पार्षद गायत्री लक्ष्मी नाथ साहू पर एफआईआर का मुद्दा छाया रहा!


मेयर-पार्षदों में तीखी नोकझोंक, कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा! 25 मिनट में 37 और 7 प्रस्ताव पारित किये गए! सदन में हंगामा और नारेबाजी गूंजता रहा…
विपक्ष और सत्ता पक्ष के पार्षदों  ने सफाई, निर्माण कार्यों के मुद्दे उठाये। सभापति विनोद सोनी ने पार्षद पर दर्ज FIR की निंदा करते हुए कहा कि “जनता की समस्या लेकर जनता पार्षद के पास आते है! पार्षद निगम के अफसरों के पास उनकी आवाज पहुचाने न जाये तो कहा जाए!


उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों पर इस तरह की कार्रवाई अस्वीकार्य है! 35 साल की राजनीति में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी पार्षद पर FIR दर्ज की गई।” उन्होंने निगम आयुक्त को भविष्य में ऐसी स्थिति न बनने देने की बात कही। बैठक के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर तीखी नोकझोंक हुई। GST में कटौती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया, तो विपक्ष ने विरोध में “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारे लगाए वही भाजपा पार्षदो ने “मोदी-मोदी” के नारे लगाए जिससे माहौल गरमाया रहा।

ये मुद्दे उठे

0 मोपका के पार्षद मौहन कुमार ने मोपका चौक पर निर्माणाधीन मुक्तिधाम में बाहुबलियों द्वारा कब्जा करने के कारण रास्ता न होने।
0 वही पार्षद रीता कश्यप ने मेयर पर  कांग्रेस पार्षदों के वार्डों की उपेक्षा  करने और मेयर द्वारा फोन न उठाने।
0 पार्षद पुष्पेंद्र साहू पर अपने वार्ड से गायब रहने
0 स्कूलों में सफाई की व्यवस्था न होने
0“प्रोटोकॉल के तहत बैठक व्यवस्था न होने।
0 पार्षद मोती गंगवानी ने स्मार्ट सिटी स्कूल में चोरी के मामले पर नाराजगी जताते हुए इस्तीफा देने की चेतावनी दी।
0 शहर के वार्डों में विकास कार्यों, नालियों, सड़कों और प्रकाश व्यवस्था न होने
0 व्यापार विहार में जीएसटी कार्यालय के सामने 4.90 करोड़ रुपये की लागत से कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण,
0सकरी  में बुजुर्गों के लिए कम्युनिटी हॉल,
0 सिरगिट्टी में आधुनिक स्पोर्ट्स क्लब,
0 देवरीखुर्द व सिरगिट्टी में जलापूर्ति सुधार के लिए 7.64 करोड़ रुपये की स्वीकृति व 1.31 करोड़ रुपये की स्ट्रीट लाइट परियोजना को भी मंजूरी दी गई।
0 करोड़ो की सफाई के बाद भी शहर में पसरी गन्दगी।
0 पार्षद अब्दुल खान ने ‘सुशासन तिहार’ के दौरान प्राप्त शिकायतों के निराकरण पर जवाब मांगा और पूछा कि “कितनी राशि जारी की गई और अब तक कितना काम हुआ?”
0 विपक्ष ने सफाई व्यवस्था और पाइपलाइन मरम्मत कार्यों में लापरवाही बरतने।
0 अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग पर सख्ती से कार्रवाई करने
0 बारिश के दौरान शहर में जल भराव और फिर ऐसा न हो इसके लिए क्या कार्रवाई की गई।
0  प्रतिमा विसर्जन के बाद विसर्जन घाटों में गन्दगी का मामला उठा जिस पर मेयर पूजा विधानी ने जवाब दिया कि मूर्ति विसर्जन के लिए 1 करोड़ 27 लाख को लागत से विसर्जन स्थल पर कुंड निर्माण कराने की जानकारी दी।
0 वही जोन क्रमांक 2 के वार्ड नम्बर  6 की पार्षद सीमा संजय सिंह ने जॉन कमिश्नर प्रवेश कश्यप की सह पर नॉम की सम्पत्ति को काटकर कबाड़ में बिकवाने और शिकायत के 6 माह बाद भी कार्रवाई न होने और कार्रवाई न होने पर अनशन में बैठने की चेतावनी दी। 0जनप्रतिनिधि पर जनहित के मामले में एफआईआर तो निगम की सम्पत्ति चोरी के मामले में आज तक एफआईआर न कराने
0 वार्डो में सफाई के विस्तार के बाद विस्तार के हिसाब से सफाई  कर्मी मुहैया कराने समेत अन्य मुद्दे जनप्रतिनिधियों ने उठाये।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed