Breaking
24 Jan 2026, Sat

9 करोड़ का हाइटेक बस स्टैंड बना कबाड़खाना, कुत्ते कर रहे स्वागत, शराबी कर रहे आवभगत…

बिलासपुर,,,,  9 करोड़ के हाइटेक बस स्टैंड में कुकुर आपका स्वागत करता है! पिछले 15 साल में सीएसआईडीसी फिर नगर निगम ने इसके संचालन का जिम्मा लिया पर हालात नही बदले, सफाई व्यवस्था का हाल बेहाल है!

पूरा परिसर अवैध कब्जे, गन्दगी से अटा पड़ा है! दिन दहाड़े शराबखोरी हो रही गुंडागर्दी चरम पर है! पर किसी को कोई मतलब नही है! रात में न तो यात्रियों के ठहरने की कोई व्यवस्था है! न सुरक्षा की सब बमबम है…?
   

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा 9 करोड़ की लागत से निर्मित तिफरा- परसदा हाईटेक बस स्टैंड का गत 18 अक्टूबर 2010 को तामझाम के साथ उस समय के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से इस परिसर का लोकार्पण कराया गया था!

हाईटेक बस स्टैंड को लेकर उस समय के सीएम और मंचस्थ नेताओ ने बड़े- बड़े दावे किए पर 15 साल बाद भी नाम बड़े दर्शन छोटे जैसे हालात है! हाईटेक बस स्टैंड का नाम सुनकर यहाँ आने वाले यात्री आगन्तुक, बस संचालक सब कह रहे कि ये तो लाठिटेक कहलाने लॉयक तक नही है!

टिकट घर बना बार

मीडिया की टीम ने जैसे ही यहाँ कबाड़ में तब्दील जर्जर टिकट घर की तस्वीरें ली अंदर पौव्वा पानी चखना लेकर पैग बना रहे युवाओं ने हाथ जोड़ लिया…?


ये है सफाई का हाल


9 करोड़ के हाईटेक बस स्टैंड के फर्श पर गन्दा पानी जमा है! दीवारे पर पान के पीक से रंगे है! रेस्टोरेंट बन्द पड़ा है! यात्रियों के रात में ठहरने कोई इंतेजाम नही है!

पीने के पानी का ये हाल है! कि कभी नल चलते है! कभी बाहर से पानी लाना पड़ता है! कंडम बसे और कचरे के ढेर में मवेशियों के झुंड चारा तलाश रहे है! सीएसआईडीसी के कार्यकाल में तो अफसर बैठते थे! शिकायते सुनते थे!

और करने लॉयक काम को करते भी थे! पर 3 साल से जब से इस परिसर के देखरेख का जिम्मा निगम प्रशासन के हाथ आया है! तब से न कोई देखने वाला है! न सुनने वाला न कुछ करने वाला कोई है! हालात ज्यो ज्यो पांव पड़े सन्तन के हो गए बण्ठाढार जैसा है!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed