Breaking
24 Jan 2026, Sat

रिवर व्यू में दनादन पिटाई, दबंगों ने सरेराह मचाया आतंक! लोग तमाशबीन, पुलिस नदारद… वायरल वीडियो ने खोली कानून व्यवस्था की पोल…

बिलासपुर,,,, वाकई में न्यायधानी बिलासपुर महानगर बन गया! यहां महानगरों की तरह घपघप चाकूबाजी और सरेराह रंगदारी मारपीट की घटनाएं आम हो है! कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के बाद कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है! सिविल लाइन क्षेत्र के रिवरव्यू इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है! जिसने आमजन की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिये!
ये तस्वीरें ये वीडियो रिवर व्यू की बताई जा रही जहाँ कुछ बदमाशों ने सड़क पर चलने वाले और यहां खड़े युवकों पर अचानक हमला कर दिया! हमलावर इतने निडर थे! कि दिखा की उन्हें किसी की भी डर  एहसास नही है! वे गाली गलौच करते हुए सरेराह लोगो को पटक पटक कर मारपीट करते दिखे…!
वहां महानगर की तर्ज पर लोगो का हुजूम लगा रहा
लोग तमाशबीन बने रहे न किसी ने पुलिस को खबर दी न किसी ने कोई हस्तक्षेप करने कोशिश की बदमाश दो युवकों को अधमरा छोड़कर फरार हो गए…!


पर वारदात की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई! और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया…!
सवाल यह उठ रहा कि पुलिस है कहा…? आए दिन हो रहे वारदातों के बाद क्यो यहाँ सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम क्यो नही किया गया ये समझ से परे है!
पूरे शहर के यही हालात है! पता नही क्यो कब कहा कुछ अनहोनी हो जाय, स्थिति ये हो गई है! कि जब तक परिवार के सभी सदस्य सही सलामत घर न पहुँच जाय लोग हलाकान रहते है! कि कही कुछ अनहोनी तो नही हो गई…ये हाल है! न्यायधानी के कानून व्यवस्था की…?

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed