Breaking
24 Jan 2026, Sat

सीपत बवाल बना तबादले की वजह! थाना प्रभारी सतपथी साइबर सेल रवाना, नए टीआई की एंट्री, बिलासपुर पुलिस महकमे में टीआई से आरक्षक तक बड़ा प्रशासनिक भूचाल

बिलासपुर,,,, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले में बड़ा फेरबदल करते हुए टीआई, एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है!
इस आदेश को पुलिस महकमे में सीपत थाना विवाद के बाद की बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है! हाल ही में सीपत थाना विवाद उस समय सुर्खियों में आया था! जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी गोपाल सतपथी पर आरोप लगाया था! कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तस्वीर सार्वजनिक शौचालय में लगाए गए बैनर पर लगी थी! इस प्रकरण को लेकर थाने में जमकर हंगामा हुआ था!

और भाजपाइयों ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी! इसी विवाद के कुछ दिनों बाद पुलिस अधीक्षक ने तबादला आदेश जारी करते हुए थाना प्रभारी गोपाल सतपथी को साइबर सेल की जिम्मेदारी सौंपी है! जबकि राजेश मिश्रा को थाना सीपत का नया प्रभारी बनाया गया है! इसके अलावा चौकी मोपका प्रभारी भावेश शेंडे को थाना कोनी का प्रभार दिया गया है! वहीं बेलगहना प्रभारी राज सिंह को थाना मल्हार का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है! सरकंडा थाना में पदस्थ अवधेश सिंह को मल्हार चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है! इस तबादला सूची में कई प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के नाम भी शामिल हैं! जिन्हें विभागीय आवश्यकता और प्रशासनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई जिम्मेदारियां दी गई हैं!

पुलिस विभाग में इस तबादले को ‘संतुलन और संदेश दोनों देने वाला आदेश’ माना जा रहा है! एक ओर अनुशासन और जवाबदेही का संकेत, वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक सुधार का कदम भी…!

(देखें पूरी तबादलाआदेश)…

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed