Breaking
28 Jan 2026, Wed

अशोक नगर अटल आवास का आदतन अपराधी और पुराना बस स्टैंड हत्या कांड का आरोपी दीपक ठाकुर गिरफ्तार,,,

बिलासपुर,,, 17 अगस्त पुराना बस स्टैंड हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया खुलासा, हत्या के 17 दिन बाद पुलिस ने आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा को किया गिरफ्तार , बताया जा रहा है , शहर एडिशनल उमेश कश्यप और क्राइम ब्रांच प्रभारी ASP अनुज कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक ठाकुर ने शराब की बोतल फोड़कर आरोपी ने केबल ऑपरेटर (मृतक) राहुल चौहान को मौत के घाट उतारा था ! बताया जा रहा है ! आरोपी अशोक नगर का निवाशी है, जो कि आदतन अपराधी है! हत्यारा दीपक ठाकुर (बाबा) के कई मामले जिले के सभी थानों में चोरी, लूट चाकूबाजी जैसे अनेको मामले दर्ज है! हत्या की वारदात को अंजाम देकर कई दिनों तक फरार था ! आरोपी के पास मोबाइल नही होने के कारण पुलिस कई दिनों तक भटकते नजर आ रही ! बता दे हाल ही में सरकंडा क्षेत्र में भी चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया था !

सायबर टीम के साथ साथ बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण सतत अज्ञात आरोपी के पतासाजी के वास्ते पूछताछ कर दुकानो एवं चौक चैराहो पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेजो को खंगाल कर अज्ञात आरोपी के बारे में पतासाजी कर रहे थे कहीं भी अज्ञात आरोपी के संबंध में घटना दिनांक समय को रात्रि होने से पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही थी अज्ञात आरोपी के पतासाजी वास्ते बिलासपुर सायबर टीम भी अज्ञात आरोपी के धुधंले सीसीटीवी फुटेज का स्क्रेच बनाकर लगातार अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र कर रही थी घटना दिनांक समय को अज्ञात आरोपी मृतक राहुल सिंह चैहान के गले में टूटे हुये शराब की शीशी से वार कर मृतक की हत्या करके फरार हो गया था प्रकरण में अज्ञात आरोपी का खुलासा करने के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा सतत वरिष्ठ अधिकारियो की मींटिग लेकर विभिन्न बिनदुओ पर दिशा निर्देश दिया गया एवं टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के वास्ते निधार्रित समय सीमा तय कर कडी चेतावनी देकर टीम को रायपुर, भाठापारा एवं बिलासपुर के संभावित ठिकानो पर अज्ञात आरोपी जो सीसीटीवी फुटेज में अस्पष्ट दिखाई दे रहा था! और पुलिस से लुका छिपी खेल रहा था! उसकी खोजबीन कराई गयी अततः बिलासपुर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी को जिला अस्पताल बिलासपुर आने पर मुखबीर सूचना मिलने से बहुत मसक्कत के साथ घेराबंदी कर पकडा गया जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर अज्ञात आरोपी द्वारा अपना नाम दीपक ठाकुर उर्फ बाबा पिता अर्जुन ठाकुर उम्र 23 वर्ष सा. अटल आवास क्वा. नंबर जे/4 बहतराई चौक थाना सरकंडा जिला बिलासपुर का रहने वाला बताकर अपने द्वारा दिये गये मेमोरेण्डम कथन में घटना दिनांक को मृतक राहुल सिंह चैहान को शराब भठ्ठी पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर में सामान्य लडाई झगडा कर मारने पर शराब की टूटी हुई शीशी से मृतक के गले में वार कर हत्या करना बताकर टूटी शराब की शीशी को घटना स्थल में फंेककर घटना दिनांक में पहने हुये कपडा को पीले रंग के थैला में रखना बताकर कपडा को जप्त कराया है। उक्त आरोपी के द्वारा शराब के लिये पैसा मांगने एवं पैसा नही देने पर किसी धारदार नुकीली वस्तु से प्रार्थी अभिषेक सिंह के उपर हमला कर मारपीट करने एवं जान से मारने कि धमकी देकर गहरा चोट पहुचाने पर आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा के विरूद्ध थाना सरकंडा बिलासपुर में भी अपराध क्रमांक 1024/2024 धारा 296, 115(2), 351(2) 119(1) 333 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed