
बिलासपुर,,, न्यायधानी बिलासपुर से एक वीडियो सामने आया है! जिसमें ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का हवाला देकर आम जनता से कर रहा अवैध वसूली साफ नजर आ रहा है! इस वीडियो में आप देख सकते है! वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों से पैसे मांगते और डिजिटल पेमेंट कराते हुए आरक्षक नजर आ रहा है!. खास बात यह है! कि वह भुगतान अपने खाते में नहीं बल्कि फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों के QR कोड पर करवा रहा था! बाद में उनसे नकद पैसा लेता था! बिलासपुर ट्रैफिक विभाग के नगर सैनिक सुशील पांडेय का अवैध वसूली करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है! डिजिटल पेमेंट से बचने की कोशिश करता यातायात के पुलिस कर्मी सुशील पांडेय ट्रैफिक थाने में तैनात था और हाल ही में उसकी ड्यूटी देवकीनंदन चौक पर लगाई गई थी! वहां वह यातायात नियमों के उल्लंघन का बहाना बनाकर बाइक सवारों को रोकता और चालान की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठता था! पैसे का लेनदेन सीधा न हो, इसके लिए वह QR कोड से डिजिटल पेमेंट करवा रहा था ताकि उसकी वसूली पर किसी की सीधी नजर न पड़े.
व्यापारियों के QR कोड का दुरुपयोग
मामला तब गंभीर हो गया जब सुशील पांडेय ने चौक के व्यापारियों के QR कोड का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया. व्यापारी जब इसका विरोध करने लगे, तो पांडेय ने उन्हें दुकान बंद कराने की धमकी दी. एक महिला दुकानदार ने बताया कि वह रोजाना इसी तरह से 4-5 हजार रुपये का जुर्माना बताता था! लेकिन 400-500 रुपये लेकर मामला रफा-दफा करने की पेशकश करता था!
वायरल वीडियो के बाद ट्रैफिक विभाग की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर ट्रैफिक विभाग ने तत्काल कार्रवाई की. एसपी रजनेश सिंह ने ट्रैफिक ASP नीरज चंद्राकर को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं! फिलहाल, सुशील पांडेय को चौक की ड्यूटी से हटाकर ऑफिस में तैनात कर दिया गया है! ASP चंद्राकर ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है! और अगर आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी! आपको बता दे कि यातायात के ऐसे कई आरक्षको की काली करतूत सामने आते है! जिसके ऊपर कोई कार्यवाही नही होती! जिसके चलते राहगीरों को ऐसे कई वसूली कर्ता पुलिस कर्मियों के डर से इधर उधर भागना पड़ता है! या फिर इनके ऊपर किसी बड़े अधिकारियो का हाथ हो ! शहर के सभी चौक चौराहों पर यातायात की कार्यवाही लगातार होती जा रही है! पर कार्यवाही सिर्फ नाम की है! या इन जैसे यातायात के आरक्षक अपनी जेब गर्म करने के लिए चौक चौराहों पर अपना ठिकाना बना रखा है! अब देखना है! कि यातायात के अधिकारी इन जैसे वशूली बाज आरक्षक पर किस तरह से कार्यवाही करती है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21वायरल वीडियो में फंसे ASP राजेंद्र जायसवाल! गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त आदेश – जांच कर तुरंत सस्पेंड करें, आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई, बिलासपुर पुलिस महकमे में मची सनसनी और हड़कंप।…*
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
Uncategorized2026.01.21देवनगर में जुए का जैकपॉट! ताश की महफिल पर कोनी पुलिस का छापा, 7 शातिर जुआरी धराए, 72 हजार कैश-मोबाइल-बाइक जब्त, घर बना था जुआरियों का अड्डा, अब सलाखों के पीछे पहुंचे खिलाड़ी…
