
बिलासपुर,,,, पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 लाख रुपए की नशीली सामग्री के साथ रायपुर के दो ड्रग डीलरों को रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई सिविल लाइन पुलिस, एंटी करप्शन ब्यूरो, और साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें कई सुरागों के आधार पर बिलासपुर में लंबे समय से चल रहे नशे के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ

कुर्रे परिवारः नशे के अवैध व्यापार में लिप्त

बिलासपुर की मिनी बस्ती में रहने वाला कुर्रे परिवार लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त है। इस परिवार के 9 सदस्य पहले ही नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में शामिल होने के आरोप में जेल में बंद हैं। इस परिवार की महिलाओं, सृष्टि कुरें और गोदावरी कुर्रे, का नाम इस अवैध कारोबार में प्रमुख रूप से सामने आया है। पुलिस लगातार इन पर निगाह रखती है और इसी कड़ी में, पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले, जिससे इस रैकेट की गहराई और बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ।

896 नशीली टैबलेट


26 जून को पुलिस ने कल्पना कुर्रे और एक नाबालिग के कब्जे से 896 नशीली टैबलेट बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने लगातार नजर रखी और पूछताछ के दौरान रायपुर निवासी विकान्त सरकार और रविशंकर मरकाम का नाम सामने आया, जो कुर्रे परिवार को नशीले पदार्थों की सप्लाई करते थे। 22 अक्टूबर को सृष्टि कुर्रे के पास से 150 नशीले इंजेक्शन मिलने के बाद, पुलिस को इन दोनों ड्रग डीलरों पर शक और पुख्ता हो गया।

कार से नशे की खेप पहुंचा
सूचना के आधार पर पुलिस ने विकान्त सरकार और रविशंकर मरकाम को टाटा इलेक्ट्रिक वाहन में भारी मात्रा में नशीली सामग्री के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से 21,50 नशीले इंपुल्स और 23,648 टैबलेट्स जब्त किए गए, जिनकी कीमत क्रमशः 11 लाख और 20 लाख रुपए है। इस तरह कुल 31 लाख की नशीली सामग्री पुलिस के कब्जे में आ गई। इसके साथ ही, 10 लाख की कीमत वाली टाटा इलेक्ट्रिक कार और दोनों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए।

आर्थिक गतिविधियों पर पुलिस की निगाह
पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशे के कारोबार से अर्जित धन को कहां-कहां इन्वेस्ट किया गया है। पुलिस का मानना है कि इनकी संपत्ति को भी जप्त करने की कार्रवाई की जा सकती है। इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसका पता लगाने के लिए भी एक बड़ी टीम काम कर रही है।
पुलिस का नशे के रैकेट पर प्रहार
बिलासपुर पुलिस की यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर एक बड़ा प्रहार है। यह अभियान उन लोगों के खिलाफ सख्त संदेश है, जो समाज में नशे को बढ़ावा देने का काम करते हैं। पुलिस के इस प्रयास की व्यापक सराहना की जा रही है, और यह कदम नशे के खिलाफ जारी जंग को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21वायरल वीडियो में फंसे ASP राजेंद्र जायसवाल! गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त आदेश – जांच कर तुरंत सस्पेंड करें, आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई, बिलासपुर पुलिस महकमे में मची सनसनी और हड़कंप।…*
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
Uncategorized2026.01.21देवनगर में जुए का जैकपॉट! ताश की महफिल पर कोनी पुलिस का छापा, 7 शातिर जुआरी धराए, 72 हजार कैश-मोबाइल-बाइक जब्त, घर बना था जुआरियों का अड्डा, अब सलाखों के पीछे पहुंचे खिलाड़ी…
