
रायपुर,,,, छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के नए प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा पर उनके चाचा रविकांत टिकरिहा ने परिवार को बर्बाद करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है! यह मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक शिकायती पत्र से सामने आया है! जिसमें चाचा ने राहुल पर अपनी पत्नी से अवैध संबंध रखने का गंभीर आरोप लगाया है! घटना ग्राम सिलहट की बताई जा रही है! जहां पारिवारिक कलह के चलते चाचा और चाची का तलाक हो गया! चाचा का कहना है! कि राहुल की वजह से उनका घर उजड़ गया और अब वे न्याय की गुहार लगा रहे हैं!
शिकायती पत्र में रविकांत ने समाज के अध्यक्ष राज प्रधान श्री मति धमधा राज को संबोधित करते हुए लिखा है! कि राहुल योगराज टिकरिया एक कुकर्मी व्यक्ति है! जिसने उनकी छोटी बच्ची से मां को अलग कर दिया! उन्होंने समाज से राहुल पर सामाजिक कार्रवाई की मांग की है! ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके पत्र में यह भी जिक्र है! कि राहुल के रसूख की वजह से थाने में दर्ज शिकायत पर कोई ऐक्शन नहीं हुआ! वायरल हो रहे इस पत्र ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है! जहां लोग कह रहे हैं! कि राजनीति में ऐसे चरित्रवान नेता चुनकर पार्टी क्या संदेश देना चाहती है! मानो नैतिकता की कुर्सी पर ही सवाल खड़े हो गए हों!
इसके अलावा जिला पंचायत चुनाव में राहुल पर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप भी लगा है! जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर घूम रहा है! बेमेतरा क्षेत्र के लोग इस नियुक्ति से नाराज हैं! और मांग कर रहे हैं! कि राहुल को तुरंत पद से हटाया जाए वरना प्रदेश अध्यक्ष खुद इस्तीफा दे दें सूत्र बताते हैं! कि समाज ने चाचा की शिकायत पर राहुल को बहिष्कृत कर दिया है! क्योंकि ऐसे कृत्य को गंभीर अपराध माना गया है! समाज के फैसले में कहा गया है! कि राहुल अब उनके बीच का हिस्सा नहीं रहा!
हालांकि भाजपा की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है! लेकिन सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है! एक यूजर ने व्यंग्य में लिखा कि युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनकर राहुल ने परिवारवाद को नया आयाम दे दिया है! जहां चाचा ही दुश्मन बन बैठे मामले की जांच की मांग तेज हो रही है! ताकि सच्चाई सामने आए और राजनीति की साख बचे!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
Uncategorized2026.01.20बिलासपुर के लगरा में सरकारी आबादी जमीन का बड़ा वामनावतारी खेल, खसरा 400 की जमीन 1 करोड़ में बिकी, मेडिकल स्टोर संचालक और दलाल पर उठे सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, राजस्व ने मौके पर जाकर जांच का दिया आश्वासन…
Uncategorized2026.01.20स्पा सेंटर वसूली कांड से हिली खाकी, पूर्व एएसपी के वायरल वीडियो पर आईजी का बड़ा एक्शन, एसएसपी को सौंपी जांच, सात दिन में रिपोर्ट तलब, पूरे पुलिस महकमे में मची जबरदस्त खलबली…
