
बिलासपुर,,,, सरकंडा पुलिस ने मकान बिक्री के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी भास्कर प्रसाद त्रिपाठी और दिनेश प्रताप सिंह ठाकुर को रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया! प्रार्थी अजीत शुक्ला से दोनों ने मिलकर मोपका स्थित बंधक मकान का फर्जी इकरारनामा बनाकर 40 लाख रुपये ठगे थे!भास्कर से पहले 36 लाख ऑनलाइन लिए, फिर 40 लाख का फर्जी एग्रीमेंट तैयार किया! मामला सामने आते ही SSP रजनेश सिंह के निर्देशन में सरकंडा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अपराध स्वीकारोक्ति के बाद जेल भेज दिया! प्रार्थी अजीत शुक्ला पिता जे.एल. शुक्ला उम्र 57 वर्ष निवासी सूर्या विहार सरकंडा का दिनांक 22 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका परिचय दिनेश प्रताप सिंह के साथ है! जिससे भेंट मुलाकात होते रहता था! परिचय होने के कारण दिनेश प्रताप सिंह ने अप्रैल 2024 में भास्कर त्रिपाठी नामक व्यक्ति से अपने निवास में मिलवाया जिसने बताया कि वह एसईसीएल कोरबा में कार्यरत है! जिसका मकान विवेकानंद नगर मोपका में है! जिसे वह बिक्री करना चाहता है!जिसे देखने के बाद मैं खरीदी करने का ईच्छा जताया तब भास्कर त्रिपाठी ने उक्त मकान को बिक्री करने के लिए मुझसे 50 रू. के स्टाम्प पेपर में दिनांक 26.04.2024 को इकरारनामा तैयार कराया जिसमें 3 माह के भीतर रजिस्ट्री कराने का उल्लेख था! उक्त इकरारनामा में दिनेश प्रताप सिंह एवं अरूण सिंह ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए, इकरारनामा होने के बाद भास्कर प्रसाद त्रिपाठी को 36 लाख रूपये ऑनलाईन दिया गया, किन्तु भास्कर त्रिपाठी ने रकम लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराया, समय अवधि समाप्त होने पर भास्कर त्रिपाठी और दिनेश प्रताप सिंह दोनो मिलकर 40 लाख रूपये का लेनदेन का फर्जी इकरारनामा तैयार कर लिया, बाद में पता चला कि भास्कर त्रिपाठी का उक्त मकान बैंक में बंधक है जिसकी जानकारी दिये बिना ही दिनेश प्रताप सिंह एवं भास्कर प्रसाद त्रिपाठी मिलकर बिना नामांतरण कराये बिक्री करने का का इकरारनामा तैयार कर रकम लेकर धोखाधड़ी किये हैं। प्रार्थी के उक् तिरपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मंे लिया गया, घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी (सिविल लाईन/सरकंडा) श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम सकुनत पर भेजा गया, जिनके द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार किये जिससे आरोपियों को विधिवत् दिनांक 22.11.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22नुक्कड़ नाटक से नारी सुरक्षा का संदेश: बिलासपुर में पॉश एक्ट पर जागरूकता अभियान, चौक-चौराहों पर दिखा कानून का असर, महिला अधिकारों, हेल्पलाइन और सरकारी योजनाओं की जानकारी से गूंजा शहर…
Uncategorized2026.01.22स्पंज आयरन प्लांट बना मौत का कारखाना: भाटापारा की रियल इस्पात फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा झुलसे, एक ही परिवार के 3 सदस्य गंभीर, बिलासपुर अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग में…
Uncategorized2026.01.22हाइवा बना आग का गोला: अटल यूनिवर्सिटी कैंपस में 11 KV लाइन से टकराया मौत का करंट, डंपिंग में चालक की लापरवाही से धू-धू कर जला वाहन, कूदकर बची जान, मजदूरों की सांसें थमीं, बड़ा हादसा टला…
Uncategorized2026.01.22खाकी का हीरो: 21 गुमशुदा, 18 नाबालिग सुरक्षित, बलात्कारियों और ठगों पर सख्त वार—आरक्षक धर्मेंद्र साहू की मेहनत को नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार ने अपनी जेब से ₹1000 देकर किया सम्मानित, बढ़ाया पुलिस का हौसला और जनता का भरोसा…
