Breaking
24 Jan 2026, Sat

लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर उठाए सवाल प्रेसवार्ता में निर्वाचन प्रक्रिया मे आरोप लगाते हुए कहा कि 611 ईवीएम बदली गई है।

बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने चुनावी प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। यादव ने पत्रवार्ता में निर्वाचन प्रक्रिया मे आरोप लगाते हुए कहा कि 611 ईवीएम बदली गई है। मॉक पोल और 17 C फॉर्म में उनके नंबर अलग-अलग बताया गया है।
उधर जिला जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि उनकी आपत्ति पर पहले मीटिंग में हुई है,किसी भी प्रकार की समस्या वाली बात नहीं है हमने सभी जानकारियां दे दी है।कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने जिला निर्वाचन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 611ईवीएम में गड़बड़ियां बीजेपी पार्टी को मदद करने के लिए की गई। देवेन्द्र यादव ने कहा कि 28मई को हमने असमानता की जांच की माग की गई थी। मतगणना के पहले उठाई गई आपत्तियों को लेकर जिला निर्वाचन की ओर से जवाब आना चाहिए था,जो अब तक नही मिला है।

जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर ने किया कांग्रेस प्रत्याशी के आरोपों का खण्डन-

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 05 बिलासपुर अंतर्गत जिला निर्वाचन द्वारा प्रदाय की गई (सेकेण्ड रेन्डमाईजेशन रिपोर्ट, कमिशनिंग, मॉकपोल, एक्चुएल पोल) दस्तावेज एवं मतदान दलों द्वारा प्रदाय की गई प्ररूप 17C (बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वी.वी.पैट) में हुए असमानता पर प्रेस वार्ता के जरिए लगाए गए आरोपों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय से सभी ईव्हीएम व्हीव्हीपेट का युनिक सीरियल नंबर युक्त मशीनों की सूची प्रथम एवं द्वितीय रेण्डमाईजेशन, मशीनों की कमिशनिंग के पश्चात् एवं मतदान समाप्ति के पश्चात् सभी अभ्यर्थियों को प्रदाय की गई थी। मतदान केन्द्र पर सीलिंग के समय लगाए एड्रेस टेग, ग्रीन पेपर सील एवं स्पेशल एड्रेस टेग में मतदान केन्द्र में उपस्थित मतदान अभिकर्ता के द्वारा हस्ताक्षर किये जाते है। इस दौरान किसी भी मतदान केन्द्र में किसी भी मतदान अभिकर्ता द्वारा पीठासीन अधिकारी के समक्ष किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई। मतदान के अगले दिवस भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक द्वारा सभी उपस्थित अभ्यर्थियों उनके निर्वाचन अभिकर्ता के समक्ष मतदान केंद्रों में उपयोग हुए दस्तावेजों की स्क्रूटनी कर अभ्यर्थियों से आपत्ति प्राप्त नहीं होने पर स्क्रूटनी की कार्यवाही पूर्ण की गई एवं समस्त दस्तावेज सामग्रियों के लिए निर्धारित स्ट्रांग रूम में सीलिंग की गई। मतदान केन्द्र में वास्तविक रूप से मतदान हेतु उपयोग हुए मशीनों की यूनिक सीरियल नम्बर युक्त सूची जो ईएमएस भारत निर्वाचन आयोग की साईट से प्राप्त की गई, अभ्यर्थियों निर्वाचन अभिकर्ता को प्रदाय की गई है। अभ्यर्थियों अथवा निर्वाचन अभिकर्ता की आयोजित बैठकों एवं प्रशिक्षण में भी अभ्यर्थियों को जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रदाय की गई इव्हीएम व्हीव्हीपेट की युनिक सीरियल नंबर युक्त सूची को अपने मतगणना अभिकर्ता को उपलब्ध कराने व मतगणना दिवस को मतगणना हेतु लाई गई मशीन से मिलान हेतु उपयोग करने अवगत कराया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतगणना कक्ष में लाने वाली सामाग्रियों की सूची में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रदाय किये गये यूनिक नम्बर युक्त इव्हीएम व्हीव्हीपेट की सूची भी सम्मिलित है। जिससे भी सभी अभ्यर्थियों को मतदान केन्द्र में उपयोग हुए मशीनों की पहचान किये जाने अवगत करा दिया गया है। इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगाये गये तमाम आरोप तथ्यों से परे हैं।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed