Breaking
23 Jan 2026, Fri

रक्तदान जीवनदान इसी जज्बे के तहत तारबहार थाना प्रभारी गोपाल सत्पथी ने किया रक्तदान

बिलासपुर,,, खून की एक-एक बूंद अनमोल होती है, यह कोई औद्योगिक या कोई फैक्ट्री में नहीं बनाई जा सकती। हमारे देश में हर दो सेकंड में किसी न किसी को खून की जरूरत होती है! लेकिन कई बार खून की कमी के कारण लोगों की जान चली जाती है। रक्तदान करने वाले व्यक्ति की एक बूंद से जीवन बच सकता है।

श्री विजय वंदना हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती मरीज के लिए A.B निगेटिव रक्त की आवश्यकता थी! जिसकी जानकारी होने पर तारबाहर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने एक कॉल में रक्तदान के लिए तैयार हुए! और राजधानी ब्लड सेंटर बिलासपुर में रक्तदान करने पहुचे।
इस नेक कार्य के लिए गोपाल सतपथी हमेशा ही तैयार रहते है। इनका सहयोग हमेशा प्राप्त होता है! और बताया कि
रक्तदान जीवन दान के लिए अलख जगाया है! कि जिले के पुलिस बल भी रक्तदान के लिए जागरूक हैं। इसी का परिणाम है कि जब जिले के पुलिस बल को पता चला कि शहर के ब्लड बैंक में खून की कमी है! और जरूरतमंद लोगों को समय पर जीवन दायनी रक्त नहीं मिल पा रहा है! तो वे रक्तदान शिविर में स्वप्रेरित होकर पहुंच और देखते ही देखते रक्तदान कर दिखा दिया। इन्हीं रक्तदाताओं में कुछ ऐसी भी हैं! जो नियमित अंतराल में रक्तदान करते आ रहे हैं! और लोगों का बहुमूल्य जीवन बचा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले में
तेज रफ्तार से फैल रहा मलेरिया जैसी बीमारी तेजी से फैली है! जिसके चलते किसी न किसी जरूरत मंद को ब्लड की आवश्यकता पड़ेगी !
रक्तदान कर चुके तारबहार थाना प्रभारी गोपाल सत्पथी का कहना है! कि कई बार देखने को मिला है! कि समय पर रक्त नहीं मिलने पर मरीज की जान चली जाती है। वे ऐसे मरीजों के स्वजन की पीड़ा को समझता हैं। इसलिए नियमित अंतराल में रक्तदान कर लोगों की जान बचाने की कोशिश करता हैं। इससे सुकून मिलता है। हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। ये आपके लिए भी और दूसरों के लिए भी अच्छा रहता है।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed