Breaking
31 Jan 2026, Sat

सकरी जमीन अफरा, तफरी मामले में नया मोड़, सकरी तहसीलदार ने कहा हम कुछ नही बोलेंगे, पुलिस को सब बता दिया….

पुलिस ने भी निभाई मितानी, राजस्व अमले को दे दी क्लीनचिट

मांग रहे थे नामांतरण का अधिकार शुरुआती दौर में ही पोंक दे रहे

बिलासपुर,,, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जमीनों का अजब खेल चल रहा! जहाँ रजिस्ट्री हुई ही नही और तहसीलदार ने नामांतरण आदेश जारी कर दिया जारी! ऐसे और भी कईं वाक्य है! बावजूद इसके विवेचना में बाल की खाल निकालने वाली पुलिस ने पता नही क्यो राजस्व विभाग को क्लीन चिट दे दी! जबकि सकरी के जमीन अफ़रा-तफरी कांड में राजस्व अमले की भूमिका बेपर्दा नजर आ रही है! कह सकते है! कि नामांतरण का अधिकार मांगने वाले अफसर शुरुआत में ही पोंक मार रहे!
निगम के राजस्व अधिकारी विनोद शर्मा अपने जमीन का अपडेट नही निकलते तो आधा दर्जन भू स्वामियों की लगभग दो-ढाई एकड़ जमीन रामसाय राम के पॉवर ऑफ एटर्नी से कब की बिक गई होती! पुलिस ने पूरे मामले में केवल खपरगंज निवासी रोहित जाजोदिया.. को आरोपी बना खानापूर्ती कर दी जबकि जो जानकारी सामने आ रही उसमें राजस्व अमले के सहयोग के बिना इतना बड़ा खेल सम्भव ही नही है! बताया जा रहा कि इस प्रकरण में पटवारी ने ऐप से ऑनलाइन रजिस्ट्री के लिए आये दस्तावेजो को तहसीलदार के समक्ष पेश किया और तहसीलदार ने बिना परीक्षण किये नामांतरण का आदेश जारी कर पटवारी को रिकॉर्ड दुरुस्त करने भेज दिया!

ये है बड़ा झोल, जिस पर उठ रहे सवाल

1,एक दस्तावेज में भूस्वामी गीता भट्टाचार्य की तस्वीर तक नही है!
2, बिना राजस्व अमले के सम्बंधित भूमि का खसरा नम्बर कैसे पता चला
3, रामसाय राम कौन है! जिसने कुछ ही दिनों में सकरी के उसी एरिया की सारी जमीन खरीद डाली विभाग ने इसकी तस्दीक तक नही कराई!
4,इतनी जल्दी जमीनों का बटांकन कैसे और किस आधार पर कर दिया गया!
5, मामले की पोल खुलते ही तहसीलदार ने कैसे सभी भूस्वामियों को तलब कर लिया उनके फोन नम्बर कहा से और कैसे मिल गया!
6,नामांतरण के लिए जारी इश्तेहार में शहर के महामाया विहार में रहने वाले निगम के रिटायर्ड राजस्व अधिकारी के गाँव का उल्लेख कैसे और क्यो कराया गया ये सब इन्हें पता कैसे चला!
7, जमीन मालिको से FIR कराने के बजाय तहसीलदार ने खुद FIR क्यो कराया!

राजस्व विभाग के ये सारे रिहर्सल और जमीन के इस अफ़रा-तफरी के बड़े खेल में सामने आए ब्लंडर फाल्ट ने न सिर्फ राजस्व विभाग को बल्कि सकरी पुलिस की जांच और कार्रवाई तक को कटघरे में खड़ा कर दिया है!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed