Breaking
21 Jan 2026, Wed

सिंधी कॉलोनी में सट्टे का अड्डा: बुकी बेखौफ, पुलिस मौन…

बिलासपुर,,, जिले के सिंधी कॉलोनी एक बार फिर अवैध सट्टेबाजी के केंद्र के रूप में सुर्खियों में है! यहां सटोरिए न सिर्फ ऑफलाइन बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये भी खुलेआम सट्टा कारोबार चला रहे हैं! आईपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय मैचों तक हर मुकाबले पर पैसे लगाए जा रहे हैं! खास बात यह है! कि सट्टेबाजों की गतिविधियां चकरभाठा, सिविल लाइन और तोरवा तक फैल चुकी हैं! लेकिन सिंधी कॉलोनी को अब भी सट्टेबाजी का गढ़ माना जाता है! बताते चले, की सट्टेबाजों का मेन खाई बाज कलकत्ता, गोवा, जैसे महानगरों पर बैठे हुए है! और उनके पंटरों यहाँ सट्टा का कारोबार कर रहे है!

जानकारी के अनुसार, बुकी और खाईवाल संगठित नेटवर्क के साथ काम कर रहे हैं! इनका एक सुनियोजित तंत्र है! जिसमें पंटरों के जरिये दांव लगवाए जाते हैं! और जीत-हार का हिसाब तय होता है! ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए कई विदेशी वेबसाइट जैसे बेटवे, बेट365, 1xबेट आदि का इस्तेमाल हो रहा है! जबकि ऑफलाइन लेनदेन अब कैश के माध्यम से किया जा रहा है! ताकि पुलिस कार्रवाई से बचा जा सके!

पुलिस द्वारा कई बार छापेमारी की गई! जिसमें पासबुक, मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए गए, परंतु अब तक बड़े बुकी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं! कार्रवाई महज छोटे एजेंटों तक सिमटी हुई है! जिससे सट्टा माफिया और अधिक मजबूत हो रहा है!

स्थानीय नागरिकों का कहना है! कि पुलिस यदि चाहती तो मुख्य सरगनाओं तक पहुंच सकती है! लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है! क्योंकि मुख्य सरगना तो विदेशों में है! ऐसे में सवाल उठता है! कि क्या पुलिस की मिलीभगत है! या फिर प्रशासनिक लापरवाही?

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed