
बिलासपुर,,,, न्यायधानी में बिजली औऱ पानी के संकट को लेकर राजधानी तक बवाल मचा है! यही वजह है! कि विद्युत वितरण कंपनी के सचिव डॉ रोहित यादव को बिलासपुर आकर कलेक्ट्रेट के मंथन सभा गृह में कंपनी और जिला प्रशासन के अफसरों की बैठक लेनी पड़ी, बैठक में कर्मचारियों की कमी औऱ प्रदेश भर में सर्वाधिक 15 फीसदी बिजली के खपत का मुद्दा छाया रहा! बैठक के बाद सभा गृह से निकले सचिव से मीडिया ने चर्चा करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मीडिया से चर्चा करने औऱ अव्यवस्था को जानना उचित नही संमझा, और गाड़ी में बैठ के चलते बने!
सुरवाती गर्मी से ही न्यायधानी के रहवासी बिजली संकट औऱ बिजली संकट के कारण पानी की मार झेल रहे है! रोजाना बिजली औऱ पानी की मांग को लेकर अलग अलग इलाको परेशान लोग चरमराई विधुत व्यवस्था को लेकर निगम मुख्यालय विकास भवन जिला मुख्यालय कलेक्टेट और विधुत मुख्यालय तिफरा का घेराव कर प्रदशर्न करते आ रहे है! जिसकी गूंज राजधानी रायपुर तक है! बताया जा रहा है! कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधुत वितरण कंपनी के सचिव और एमडी यहाँ के विधुत व्यवस्था का हाल जानने बिलासपुर पहुँचे, कलेक्टेट के मंथन सभा गृह में उन्होंने विधुत वितरण कंपनी और जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक कर जानकारी ली कि आखिर न्यायधानी में बिजली का इतना संकट क्यों है! अफसरों ने उन्हें बताया कि पिछले 15 से 20 सालो में अफसर और कर्मचारी रिटायर्ड हुए, और कई की मौते हुई! पर उनकी जगह नई भर्ती नही हुई! जिससे अफसरों और कर्मचारियों का टोटा है! इसके अलावा पूरे प्रदेश में 10 से 12 परशेन्ट बिजली की खपत गर्मी में बढ़ी है! पर बिलासपुर में खपत की बढ़त 15 प्रतिशत के पार है! इसलिए दिक्कत हो रही है! सचिव और उसके साथ आये अफसरों ने कमियों को कोड करते हुए कहा कि आसान संकट को देखते हुए! उपलब्ध सुविधाओ से उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराने हर संभव प्रयास करे जो कमिया है! उनके संबंध में शासन को अवगत कराएं!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.31धान खरीदी का आखिरी दिन बना हॉरर शो: टोकन न मिलने पर किसान चढ़ा हाईटेंशन टावर, अफसरों के हाथ-पैर फूल गए, दो दिन में दो सनसनीखेज कांड—कीटनाशक सेवन और टावर पर आत्महत्या की कोशिश…
Uncategorized2026.01.31एटीएम पर हाथ साफ करने से पहले पकड़ा गया हाथ—सिरगिट्टी पुलिस की मुस्तैदी से बन्नाक चौक इंडिया वन एटीएम तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार; CCTV और मुखबिर की सूचना ने 19 वर्षीय लव जोगी की चोरी की कोशिश पर फेरा पानी…
Uncategorized2026.01.31चिल्हर गांजा कारोबार पर पुलिस का प्रहार बिलासपुर में चार आरोपी धराए, सिविल लाइन और सिरगिट्टी से गिरफ्तारी; एंड टू एंड जांच में अब बड़े सप्लायरों की उलटी गिनती, नशे के सौदागरों पर होगी सख्त कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.31पचरी घाट हत्याकांड में CSP गगन कुमार की त्वरित कार्रवाई—7 बजे वारदात, चंद घंटों में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत संदेही हिरासत में; पुरानी रंजिश और समझौता दबाव बना हत्या की वजह…
