Breaking
22 Jan 2026, Thu

प्रशासन की प्लानिंग धरी रह गई, एम्बुलेंस फंसी, मवेशी मस्त, ट्रैफिक जाम बेहाल! डांडिया में भीड़ का मेला और जसगीत में सन्नाटा… भक्ति में दिखा रंग, व्यवस्था हुई भंग…

बिलासपुर,,,,  पुलिस और प्रशासन ने दुर्गोत्सव से लेकर विसर्जन तक ट्रैफिक व्यवस्था और सड़कों पर पसरे मवेशियों के प्रबंधन लिए एक दिन पहले प्लानिग और दावा किया, दूसरे दिन दोनो का क्या हाल है! इन तस्वीरों में आप खुद देख लीजिए!

👆साइंस कॉलेज के पास जाम में फंसी पहली एंबुलेंस 👆

ये तस्वीरे साइंस कॉलेज मैदान के बाहर सीपत रोड का है! आप खुद देखिये सड़क पर कैसे गाड़ियों की कतार और जाम के बीच एक नही दो-दो एम्बुलेंस फसी रही, चालक लगातार सायरन बजाता रहा, मगर…?

जबकि दावा था! कि दुर्गोत्सव से लेकर विसर्जन तक डायवर्सन और… ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था का दावा किया था! पर ट्रैफिके व्यवस्था ध्वस्त नजर आई! ये दूसरी तस्वीर राजकिशोर नगर के शनि मंदिर तिराहे की है! जो शहरी गोठान से महज किलोमीटर ही दूर है!आप खुद देखिये कैसे सड़क पर मवेशियों के एक नही दो-दो झुंड बैठे है!


ये हाल है भक्ति का
रासगरबा डांडिया मूलतः गुजरात की परंपरा है! जो छत्तीसगढ़ के युवक- युवतियों के सिर चढ़ कर बोल रहा है! दो-दो, तीन- तीन हजार के पास बिक रहे, प्रवेश के लिए यहां रेलमपेल मची है! फिल्मी धुन पर युवक युवतियां थिरक रहे


वही दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक और जगह-जगह होने वाले जस गीत में मुट्ठी भर श्रद्धालु ही जुट रहे और भक्तिमय जसगीत का आनंद ले रहे है…

👆 छत्तीसगढ़ की परंपरा जस गीत 👆

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed