Breaking
22 Jan 2026, Thu

पत्रकारों पर फौरन FIR, पर पंचायत सचिव-सीईओ पर खामोशी! 1.20 लाख की उगाही का मामला, CCTV सबूत भी नाकाफी, रतनपुर पुलिस जांच के नाम पर कर रही लीपापोती…

बिलासपुर,,,  पत्रकारों और चैतू बैशाखू के खिलाफ चट शिकायत पट एफआईआर करने वाली पुलिस ने बड़े लोगो का मामला सामने आने पर किस तरह हाथ- पैर फूल जाते है! आप भी जान लीजिए, लगभग माह भर पूर्व रतनपुर क्षेत्र की ढाबा संचालिका ने पंचायत सचिव, जनपद सीईओ और उसके साथियों पर कार्रवाई की धमकी देकर 1 लाख 20 हजार रुपये की उगाही का आरोप लगाया पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग दे शिकायत थाने में की थानेदार ने एफआईआर दर्ज नही की तब उसने इसकी शिकायत बिलासपुर पुलिस मुख्यालय पहुंचकर इसकी एसएसपी को सौप कार्रवाई की मांग की! इसके बाद भी आज तक मामले में एफआईआर दर्ज नही किया गया, पुलिस जांच की बात कह रही है!



ये है मामला

ग्राम रानीगांव के अभय ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालिका चन्द्रलेखा बरगाह ने एसएसपी रजनेश सिंह के समक्ष की गई! शिकायत में आरोप लगाया कि 28 अगस्त की रात अपने साथियों के साथ नशे की हालत में ढाबा पहुँचे युवक ने खुद को पंचायत सचिव बताते हुए पैसा न देने पर ढाबा बंद कराने धमकी दी और कहा कि गाड़ी में सीईओ साहब बैठे हैं उन्होंने रकम मंगवाई है… वे लोग भयादोहन कर उसे बाहर ले गए और उससे 1.20 लाख रुपये लेने के बाद रेस्टोरेंट की दीवार पर हाथ से लिखी नोटिस भी चिपका बाकी रकम 15 दिन में जमा कराने दबाव बनाया। अगले दिन जब महिला ने पंचायत से संपर्क किया तो साफ हुआ कि ऐसी कोई रसीद पंचायत से जारी होती है न हुई है इसके बाद पीड़िता ने प्रमाण के साथ रतनपुर थाने में शिकायत की, लेकिन उसकी रिपोर्ट ही नही लिखी गई। एसएसपी रजनेश सिंह ने शिकायत पर रतनपुर थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए, इसके बावजूद मलह भर बाद भी रतनपुर पुलिस ने कथित पंचायत सचिव और सीईओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की।

भयादोहन का पचड़ा, जांच का ढ़चरा

पता नही रतनपुर थाने के थानेदार और उनके विवेचक कौन सी विवेचना की बात कर रहे है और उनकी विवेचना पूरी कितने मलह में होगी क्योंकि शिकायत को तो मलह भर हो गए।


हां मामले की शिकायतकर्ता ढाबा संचालिका चंद्रलेखा बारगाह का अभ्यावेदन एसएसपी कार्यालय से प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है, कब तक पूरी होगी नही बता सकता।
संजय सिंह राजपूत
थाना प्रभारी, रतनपुर

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed