
बिलासपुर,,, पत्रकारों और चैतू बैशाखू के खिलाफ चट शिकायत पट एफआईआर करने वाली पुलिस ने बड़े लोगो का मामला सामने आने पर किस तरह हाथ- पैर फूल जाते है! आप भी जान लीजिए, लगभग माह भर पूर्व रतनपुर क्षेत्र की ढाबा संचालिका ने पंचायत सचिव, जनपद सीईओ और उसके साथियों पर कार्रवाई की धमकी देकर 1 लाख 20 हजार रुपये की उगाही का आरोप लगाया पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग दे शिकायत थाने में की थानेदार ने एफआईआर दर्ज नही की तब उसने इसकी शिकायत बिलासपुर पुलिस मुख्यालय पहुंचकर इसकी एसएसपी को सौप कार्रवाई की मांग की! इसके बाद भी आज तक मामले में एफआईआर दर्ज नही किया गया, पुलिस जांच की बात कह रही है!

ये है मामला
ग्राम रानीगांव के अभय ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालिका चन्द्रलेखा बरगाह ने एसएसपी रजनेश सिंह के समक्ष की गई! शिकायत में आरोप लगाया कि 28 अगस्त की रात अपने साथियों के साथ नशे की हालत में ढाबा पहुँचे युवक ने खुद को पंचायत सचिव बताते हुए पैसा न देने पर ढाबा बंद कराने धमकी दी और कहा कि गाड़ी में सीईओ साहब बैठे हैं उन्होंने रकम मंगवाई है… वे लोग भयादोहन कर उसे बाहर ले गए और उससे 1.20 लाख रुपये लेने के बाद रेस्टोरेंट की दीवार पर हाथ से लिखी नोटिस भी चिपका बाकी रकम 15 दिन में जमा कराने दबाव बनाया। अगले दिन जब महिला ने पंचायत से संपर्क किया तो साफ हुआ कि ऐसी कोई रसीद पंचायत से जारी होती है न हुई है इसके बाद पीड़िता ने प्रमाण के साथ रतनपुर थाने में शिकायत की, लेकिन उसकी रिपोर्ट ही नही लिखी गई। एसएसपी रजनेश सिंह ने शिकायत पर रतनपुर थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए, इसके बावजूद मलह भर बाद भी रतनपुर पुलिस ने कथित पंचायत सचिव और सीईओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की।
भयादोहन का पचड़ा, जांच का ढ़चरा
पता नही रतनपुर थाने के थानेदार और उनके विवेचक कौन सी विवेचना की बात कर रहे है और उनकी विवेचना पूरी कितने मलह में होगी क्योंकि शिकायत को तो मलह भर हो गए।
हां मामले की शिकायतकर्ता ढाबा संचालिका चंद्रलेखा बारगाह का अभ्यावेदन एसएसपी कार्यालय से प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है, कब तक पूरी होगी नही बता सकता।
संजय सिंह राजपूत
थाना प्रभारी, रतनपुर
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21कांग्रेस का शपथ मंच बना सियासी वरिष्ठों के सामने गुटबाजी उजागर, कोई बोला डंडा चलेगा, कोई बोला अखबारी शेर मत बनो, माउथ फायरिंग से कांग्रेस भवन सन्न…
Uncategorized2026.01.21वायरल वीडियो में फंसे ASP राजेंद्र जायसवाल! गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त आदेश – जांच कर तुरंत सस्पेंड करें, आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई, बिलासपुर पुलिस महकमे में मची सनसनी और हड़कंप।…*
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
