
छत्तीसगढ़,,, नागपुर जा रही बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में बड़ी कार्रवाई हुई है! रेलवे सुरक्षा बल (RPF) नागपुर मंडल की टास्क टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन के स्लीपर कोच S-06 में छापेमारी कर करीब 3.37 करोड़ रुपये की सोने-चांदी की ज्वेलरी जब्त की है!
कहां और कैसे हुई कार्रवाई:
यह छापेमारी आमगांव और गोंदिया स्टेशन के बीच की गई! गोंदिया स्टेशन पर एक संदिग्ध यात्री नरेश पंजवानी (55), निवासी श्रीनगर, गोंदिया को रोका गया! उसके थैले की तलाशी लेने पर 2 किलो 683 ग्राम सोना (कीमत लगभग 3.27 करोड़ रुपये) और 7 किलो 440 ग्राम चांदी (कीमत लगभग 10.44 लाख रुपये) बरामद हुई!
दस्तावेज नहीं दिखा सका:
पूछताछ में आरोपी ज्वेलरी से जुड़े कोई वैध दस्तावेज या बिल नहीं दिखा सका संदेह गहराने पर मामला राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), नागपुर को सौंप दिया गया!
DRI की कार्रवाई:
DRI अधिकारियों ने पूरी बरामद ज्वेलरी को कस्टम्स एक्ट के तहत जब्त कर लिया है! और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है! अब इस बात की जांच की जा रही है! कि यह ज्वेलरी कालेधन, तस्करी या कर चोरी से जुड़ी तो नहीं है!
यह कार्रवाई यह दर्शाती है! कि रेल मार्गों से भी बड़े पैमाने पर अवैध व्यापार हो रहा है! जिस पर सुरक्षा एजेंसियां अब सख्त नजर रखे हुए हैं!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.24रायगढ़ में वर्दी पर दाग: वसूली के आरोप में प्रधान आरक्षक निलंबित, पुलिस महकमे में हड़कंप…
Uncategorized2026.01.24कलेक्टर–डीईओ–आईएएस जांच कमेटी सब बेअसर, शिक्षा विभाग का ‘सुपरपावर’ बाबू आखिर सस्पेंड, महीनों ड्यूटी से गायब, ट्रांसफर आदेश को ठेंगा, सवाल कायम—इतनी ताकत आखिर देता कौन, जादू चलेगा या नोट?…
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
