
बिलासपुर,,,, रविवार को बिलासपुर शहर में यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था! भीड़भाड़ वाले इलाकों में सड़क पर बढ़ते ठेले और दुकान विस्तार के कारण यातायात बाधित होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं!
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे की अगुवाई में टीम दुकानदारों को चेतावनी दे रही थी! कि सड़क पर कब्जा कर दुकानें या ठेले न लगाएं! टीम का कहना था! कि यह आम जनता की आवाजाही और ट्रैफिक फ्लो में गंभीर बाधा पैदा करता है!
इसी दौरान एक व्यापारी का बेटा मौके पर पहुंचा और पुलिस टीम से बहस करने लगा! उसने अधिकारियों से ही नियमों पर सवाल-जवाब शुरू कर दिए! स्थिति तब और बिगड़ी जब व्यापारी खुद मौके पर पहुंचा और पुलिस अफसरों से उलझ पड़ा!
वायरल वीडियो में व्यापारी यह कहते सुना गया कि “पहले व्यापार संगठन के नियम मानो”, जैसे सड़क किसी निजी संगठन की संपत्ति हो! इस विवाद ने आसपास मौजूद लोगों का ध्यान खींच लिया और कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया!
ASP ने कहा कि ऐसे बहसबाज़ लोग अक्सर कार्रवाई के दौरान सामने आ जाते हैं, परंतु कानून सबके लिए समान है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़क सार्वजनिक स्थान है, और इसे खाली रखना यातायात व्यवस्था के लिए अनिवार्य है।
उन्होंने सभी दुकानदारों और ठेला संचालकों से अपील की कि सड़क पर अतिक्रमण न करें, क्योंकि इससे पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है।
हंगामे के बावजूद अभियान जारी:
विवाद और सड़क पर बने तनावपूर्ण माहौल के बावजूद पुलिस टीम नहीं डगमगाई। टीम ने शांति बनाए रखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22नुक्कड़ नाटक से नारी सुरक्षा का संदेश: बिलासपुर में पॉश एक्ट पर जागरूकता अभियान, चौक-चौराहों पर दिखा कानून का असर, महिला अधिकारों, हेल्पलाइन और सरकारी योजनाओं की जानकारी से गूंजा शहर…
Uncategorized2026.01.22स्पंज आयरन प्लांट बना मौत का कारखाना: भाटापारा की रियल इस्पात फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा झुलसे, एक ही परिवार के 3 सदस्य गंभीर, बिलासपुर अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग में…
Uncategorized2026.01.22हाइवा बना आग का गोला: अटल यूनिवर्सिटी कैंपस में 11 KV लाइन से टकराया मौत का करंट, डंपिंग में चालक की लापरवाही से धू-धू कर जला वाहन, कूदकर बची जान, मजदूरों की सांसें थमीं, बड़ा हादसा टला…
Uncategorized2026.01.22खाकी का हीरो: 21 गुमशुदा, 18 नाबालिग सुरक्षित, बलात्कारियों और ठगों पर सख्त वार—आरक्षक धर्मेंद्र साहू की मेहनत को नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार ने अपनी जेब से ₹1000 देकर किया सम्मानित, बढ़ाया पुलिस का हौसला और जनता का भरोसा…
