
बिलासपुर–एक तरफ जहां पर शासन आम जनता के लिए अमृत मिशन जैसी योजना का तहत स्वच्छ जल मिले इसके लिए करोड़ों रूपय खर्च कर रही है।लेकिन वही दूसरी तरफ निगम प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के कारण आज भी शहर के कई क्षेत्र है जहा पर स्वच्छ जल के लिए तरसना पड़ रहा है।
सोमवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां पर एक छै वर्षीय बालक अपने हाथो में गंदे पानी की बोतल के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर साफ जल मिले इसके लिए गुहार लगाई।बिलासपुर के तालापारा वार्ड कं. 23 खान बाड़ी, गली नं. एक के रहवासी विगत 02-03 वर्षों से नाली का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है।
वार्ड के 6 वर्ष के बच्चे शाहिल मीडिया के माध्यम ने गुहार लगाई है की उसे पिने के लिए साफ पानी दिया जाय ताकि वह बीमार होने से बच सके।
आपको बता दे की नगर निगम व कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को मौखिक और लिखित पत्रों के माध्यम से वार्ड के लोगो द्वारा अवगत कराया गया है इसके बावजूद या तो पानी का टेंकर भेजकर अथवा झूठे आश्वासन देकर रहवासियों को शांत कर देते है।
भोली-भाली जनता व्यक्तिगत तौर पर समस्या का अस्थायी हल निकाल लेती है। विगत माह में उक्त समस्या विकराल रूप धारण कर पेयजल के वर्षों पुराना पाईप लाईन सड़ जाने से लीकेज होने तथा नाली से पेयजल पाईप लाईन के सटे होने के कारण नाली का गंदा पानी का प्रवाहन घरों में लगातार हो रहा है जिस सम्बन्ध मे विभाग को सूचित भी किया जा चूका है लेकिन विभाग केवल आश्वासन पे दिए जा वार्ड के लोगो द्वारा अमृत मिशन के पाइप लाईन से जोड़कर समस्या का स्थाई निदान की मांग भी कर चुके है परंतु समस्या का निदान आज तक नहीं किया जा सका है।
जिस कारण हम रहवासी अत्यंत दुखी है एवं गंदे पानी के कारण बच्चों के बिमार होने का डर लगा रहता है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
Uncategorized2026.01.23थाना प्रभारी निलेश पांडे का एक्शन मोड, पशु तस्करों की उड़ गई नींद, रायपुर से दबोचा फरार आरोपी, 17 मवेशियों की मौत का पर्दाफाश, रतनपुर पुलिस की सख्ती से तस्करी नेटवर्क में मचा हड़कंप…
Uncategorized2026.01.23धान घोटाले की धानकूट! 181 राइस मिलों में निकला 1.32 लाख क्विंटल ‘अदृश्य धान’, 56 करोड़ का हिसाब गायब—कागज़ में 21 क्विंटल, गोदाम में बोनस फसल…

