

बिलासपुर- सफलता मिलना अच्छी बात है लेकिन सफलता के नशे से दूर रहना उतना ही कठिन, और बात जब शिक्षा की आती हो तो शिक्षकों की जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ जाती है लेकिन बिलासपुर में ठीक इसका उलट देखने को मिला जहां सफलता का नशा प्राइवेट इंस्टिट्यूट के सर चढ़कर बोलने लगा.. इसी नशे में चूर होकर शिक्षकों ने छात्रों को नियम सीखने के बजाय उन्हें नियम की धज्जी उड़ाने के लिए छोड़ दिया, दरअसल, बिलासपुर के आचार्य इंस्टीट्यूट द्वारा बच्चों के सफल होने के बाद रैली का आयोजन किया गया था ,लेकिन इस दौरान जमकर लापरवाही प्रबंधन द्वारा देखने को मिली. रैली के दौरान कार के दरवाजे से छात्र लटकते नजर आए.. वहीं इस रैली में भी इंस्टीट्यूट द्वारा जमकर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई.
जब शिक्षा देने वाले शिक्षक ही नियमों का जरिया उड़ने लगे तो छात्रों का ऐसा करना लाजमी है,
एक ओर बिलासपुर पुलिस द्वारा सामाजिक संगठनों आम जनमानस को लेकर चेतना के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस तरह की लापरवाही कहीं ना कहीं बिलासपुर पुलिस की जन जागरूकता अभियान में पानी फेरने का काम कर रही है यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने और उसका पालन करने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसमें नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ ऑनलाइन चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. अब देखना होगा कि नियम तोड़ने वालों को कैमरे से देखकर ऑनलाइन चालान भेजने वाली बिलासपुर पुलिस आचार्य इंस्टिट्यूट के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.
मां-बाप अपने बच्चों को सफल होने शिक्षा और संस्कार सीखने के लिए शिक्षण संस्थानों में भेजते हैं जो उन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त होती है लेकिन वहीं से उन्हें नियमों का पालन करना भी सिखया जाता है, जब ऐसे संस्थान बच्चों को खुद नियम तोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, तो फिर आगे जीवन में नियम का पालन करने की सीख उन्हें कौन देगा.. एक बड़ा सवाल यह भी है कि सफलता को दर्शाने के लिए निकल गई रैली और इंस्टिट्यूटो के बीच सफलता का श्रेय लेने की होड़ में अगर कोई दुर्घटना घट जाती तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता..
देखना यह होगा कि अचार्य इंस्टीट्यूट और उनके स्टूडेंट पर बिलासपुर पुलिस या ट्रैफिक पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है ?
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
Uncategorized2026.01.23थाना प्रभारी निलेश पांडे का एक्शन मोड, पशु तस्करों की उड़ गई नींद, रायपुर से दबोचा फरार आरोपी, 17 मवेशियों की मौत का पर्दाफाश, रतनपुर पुलिस की सख्ती से तस्करी नेटवर्क में मचा हड़कंप…
Uncategorized2026.01.23धान घोटाले की धानकूट! 181 राइस मिलों में निकला 1.32 लाख क्विंटल ‘अदृश्य धान’, 56 करोड़ का हिसाब गायब—कागज़ में 21 क्विंटल, गोदाम में बोनस फसल…
