
बिलासपुर,,, में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं!जिले में लगातार एक के बाद एक ठगी के मामले सामने आ रहे हैं! इसके लिए सायबर अपराधी नए नए पैंतरे भी अपना रहे हैं! ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधी हमेशा नए-नए पैंतरे अपनाते रहते हैं!जिससे न सिर्फ कम पढ़े लिखे लोग बल्कि शिक्षित लोग भी उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं! बिलासपुर में भी इस तरह के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं! बीते दिनों इस तरह के मामले सामने आए,, जिसमें ठगों ने अलग-अलग दो मामलों में लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है!एक मामले सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर कपड़ों की खरीदी कर स्कैनर के माध्यम से पेमेंट किया था! इसके बाद महिला के खाते से दो बार में एक लाख रुपये पार हो गए! महिला ने पुलिस को बताया कि पांच जुलाई को उसने इंस्टाग्राम लिंक के माध्यम से कुछ कपड़े पसंद कर खरीदी की थी! इसका पेमेंट उन्होंने बार कोड के माध्यम से किया था! ये शॉपिंग होने के बाद इंस्टाग्राम आईडी के हैंडलर ने उन्हें ब्लॉक कर दिया,,साथ ही उनके खरीदी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई! इसके तीसरे दिन ही उनके खाते से एक लाख रुपये गायब हो गए,, वहीं दूसरे मामले में शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से 80 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है! जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला बाजपेयी कैसल निवासी शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी विरेन्द्र कुमार देवांगन इस ठगी का शिकार हुए हैं! दरअसल पीड़ित ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के स्टॉक में इन्वेस्ट किया है! 2 मई 2023 की सुबह उनके मोबाइल में दो अनजान मोबाइल नम्बर से फोन आया! जिसमें फोन करने वाले ने उन्हें खुद को मैस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी हैदराबाद का सीईओ व मैनेजर बताते हुए एजेंट के द्वारा उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाने की बात कही और एजेंट को हटाकर सीधे उनके खाते में लाभ पहुंचाने का झांसा दिया,, इसके बाद जीएसटी चार्ज, टीडीएस चार्ज, सर्विस चार्ज, बैंक का ओवर चार्ज, एनओसी के नाम पर अलग अलग बैंक खातें में 79 लाख 85 हजार 912 रुपए आनलाइन जमा कराकर ठगी कर ली गई,,पैसा वापस नहीं मिलने पर उन्हें आनलाइन ठगी होने का अहसास हुआ… इसके बाद में थाने पहुंचे, पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर अज्ञात के जुर्म दर्ज कर लिया है! आए दिन लगातार बढ़ते जा रहे साइबर अपराध के बीच पुलिस और प्रशासन जनता को जागरूक करने में जुटे हुए हैं! लेकिन यह तमाम प्रयास तब निरर्थक नजर आते हैं! जब आए दिन धोखाधड़ी करने वाले नए-नए तरीके के उपाय सामने ले आते हैं!बीते दिनों बिलासपुर पुलिस को एक करोड़ 40 लाख की ऑनलाइन ठगी का भांडा फोड़ करने में बड़ी सफलता मिली थी! जिसमें आरोपी मिमिक्री आर्टिस्ट ने शादी का झांसा देकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को शिकार बनाया था! इस तरह के सभी मामले हम सबको सबक जरूर देते हैं… बहरहाल में पुलिस ने दोनों मामलों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है! अब देखना होगा कि सायबर अपराधियों पर शिकंजा कब कसता है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.24रायगढ़ में वर्दी पर दाग: वसूली के आरोप में प्रधान आरक्षक निलंबित, पुलिस महकमे में हड़कंप…
Uncategorized2026.01.24कलेक्टर–डीईओ–आईएएस जांच कमेटी सब बेअसर, शिक्षा विभाग का ‘सुपरपावर’ बाबू आखिर सस्पेंड, महीनों ड्यूटी से गायब, ट्रांसफर आदेश को ठेंगा, सवाल कायम—इतनी ताकत आखिर देता कौन, जादू चलेगा या नोट?…
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
