
कोरबा,,बिलासपुर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में रविवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया जब कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के तीन एसी कोच में अचानक आग लग गई। इस हादसे में तीनों कोच पूरी तरह जलकर राख हो गए, लेकिन सौभाग्य से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन शनिवार शाम 4:10 बजे कोरबा से रवाना हुई थी और रविवार सुबह 6:10 बजे विशाखापट्टनम पहुंची थी। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ी थी और 9:45 बजे यार्ड के लिए रवाना होनी थी। इसी बीच ट्रेन से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सूचित किया।
आरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। देखते ही देखते आग बी6 कोच से बी7 और एम1 कोच तक फैल गई। राहत और बचाव दल ने लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
वॉल्टायर डिवीजन के डीआरएम सौरभ प्रसाद ने बताया कि घटना के समय कोच खाली थे, क्योंकि ट्रेन मरम्मत के लिए डिपो जाने वाली थी। उन्होंने यह भी कहा कि सुबह 11:10 बजे तक आग पूरी तरह बुझा दी गई थी। जले हुए कोचों को छोड़कर बाकी ट्रेन को डिपो भेज दिया गया है।
रेलवे प्रशासन ने इस घटना की गंभीरता को स्वीकार करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कोरबा स्टेशन मास्टर एस.के. विश्वास ने पुष्टि की कि कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है।
यह घटना रेल यात्रियों की सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर सामने लाती है। हालांकि इस बार बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यह रेलवे के लिए एक चेतावनी है कि वह अपनी सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र को और मजबूत करे।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आंध्र प्रदेश फायर सर्विस की अनापत्ति मिलने के बाद जले हुए कोचों को भी स्टेशन से हटा दिया जाएगा। इस घटना से ट्रेन सेवाओं पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ने की उम्मीद है, लेकिन यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22नुक्कड़ नाटक से नारी सुरक्षा का संदेश: बिलासपुर में पॉश एक्ट पर जागरूकता अभियान, चौक-चौराहों पर दिखा कानून का असर, महिला अधिकारों, हेल्पलाइन और सरकारी योजनाओं की जानकारी से गूंजा शहर…
Uncategorized2026.01.22स्पंज आयरन प्लांट बना मौत का कारखाना: भाटापारा की रियल इस्पात फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा झुलसे, एक ही परिवार के 3 सदस्य गंभीर, बिलासपुर अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग में…
Uncategorized2026.01.22हाइवा बना आग का गोला: अटल यूनिवर्सिटी कैंपस में 11 KV लाइन से टकराया मौत का करंट, डंपिंग में चालक की लापरवाही से धू-धू कर जला वाहन, कूदकर बची जान, मजदूरों की सांसें थमीं, बड़ा हादसा टला…
Uncategorized2026.01.22खाकी का हीरो: 21 गुमशुदा, 18 नाबालिग सुरक्षित, बलात्कारियों और ठगों पर सख्त वार—आरक्षक धर्मेंद्र साहू की मेहनत को नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार ने अपनी जेब से ₹1000 देकर किया सम्मानित, बढ़ाया पुलिस का हौसला और जनता का भरोसा…
