
कोरोना टैक्स दिए, सर्वाधिक राजस्व दे रहे फिर भी संकट कभी पुलिस पकड़ ले रही तो खर्चा और बढ़ जा रहा
बिलासपुर,,, सच कहते है! कोरोना टैक्स और सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने के बाद भी मदिरा प्रेमियोँ से लगातार अन्याय हो रहा है! कोई बोलने वाला नही इतना ही नही पौव्वा में 230 रुपये प्रिंट रेट दर्ज होने के बाद भी निरीह मदिरा प्रेमियों से 250-250 रुपये लिया जा रहा है! और पैसा वापस मांगने पर गाली गलौच झगड़ा किया जा रहा है! कोई देखने वाला तक नही।
मामला चाटीडीह सब्जी मंडी के सामने शराब दुकान का है! विद्यानगर के एक मदिरा प्रेमी ने चाटीडीह शराब दुकान से डिस्कवरी का पौव्वा खरीदा तो उसे पाँच सौ के नोट से ढाई सौ काटकर ढाई सौ रुपये का बिल थमा दिया। पौव्वा में 230 रुपये प्रिंटबंकित होने पर उसने और साथी मदिरा प्रेमी ने जब 20 रुपये और लौटाइये 230 रूपये प्रिंट रेट लिखा है! तो काउंटर में बैठे ठेका कर्मी ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।
दिए गए बिल को आप खुद देख लीजिये। पौवा के लेबल में 230 रुपाए का प्रिंट साफ दिखाई दे रहा पर बिल 250 रुपए का टिका ढाई सौ रुपये वसूला जा रहा और विरोध करने पा गाली गलौच विवाद किया जा रहा।
अब सवाल यह उठ रहा कि एक-एक पौवा के 20-20 रुपये जा किसके जेब मे रहा। आबकारी महकमे के जिम्मेदार अफसर देख क्या रहे और कर क्या रहे। मामला ओवररेट में शराब बिक्री का है वो भी सम्भागीय मुख्यालय में शराब दकानो से तो आप ही सोचिए ग्रामीण इलाकों में कैसी लूट मची होगी।
ये तो हुआ खुलेआम सरकारी लूट का मामला किस्सा दबी खत्म नही होता। इधर उधर कोने में पीते पकड़े गए या गए तो ब्रीथ एनालाइजर मशीन में फूंकनी मारनी पड़ती है जिससे 90 का पौव्वा थाना कोर्ट कचहरी मिलाकर दो-तीन हजार तक पहुच जा रहा है। वही यदि गाड़ी भी है तो सीधे 12 से 14000 तक जुर्माना ठोक गाड़ी जब्त कर दी जा रही। क्योकि लोव इतनी भारी भरकम रकम पटाने के बजाय गाड़ी ही छोड़ दे रहे। नतीजतन थाना परिसरों में ऐसी नई नई गाड़िया कबाड़ होते खड़ी है।
नई पिये हस त 500 में खर्चा दे दे-
गोड़पारा नदी किनारे तो रोज दौड़ हो रही है! पिछले दिनों 4-6 लोग पकड़ाए। जिनसे 2-2, ढाई – ढाई हजार ले लिया गया कोर्ट और वकील का खर्चा अलग। इनमें से एक युवक अपनी दुकान से यहाँ पेशाब करने आया था और मोबाइल में किसी से बात कर रहा था। पी रहे लोगो के साथ उसे भी पुलिस कोतवाली ले गई फिर बारी- बारी सभी को घर से पैसा लाने भेजा गया। मोबाइल में बात कर रहे युवक को थाने में कहा गया तु नही पिया है अलग खड़े हो। साहब ने जब उसे जाने कहा तब सिपाही 500 खर्चा पानी मागने लगा।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.2917 साल बाद आया इंसाफ—12वीं की फर्जी टॉपर पोरा बाई कांड में कोर्ट का बड़ा वार, मेहनती छात्रों के हक पर डाका डालने वालों को 5-5 साल की जेल, नकल और साजिश की पढ़ाई यहीं हुई फेल…
Uncategorized2026.01.29अरपा का 100 साल पुराना बूढ़ा पुल बना सिस्टम का आईना—जहाँ बिना सरिया-सीमेंट का ब्रिटिशकालीन निर्माण आज भी मजबूती से खड़ा है, वहीं नई तकनीक, भारी बजट, भ्रष्टाचार और फेल इंजीनियरिंग ने नए पुलों को शर्मिंदा कर दिया…
Uncategorized2026.01.29छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रमोशन संग्राम: महादेव सट्टा, फोन टैपिंग, CBI जांच के बीच SP का CM को पत्र, चार SP प्रमोट, एक बाहर, सवालों की बौछार, नियम कानून भेदभाव उजागर…
Uncategorized2026.01.29रील के चक्कर में रफ्तार का कहर: गांधी चौक पर स्टंटबाज युवकों की शामत, वीडियो वायरल होते ही पुलिस की एंट्री, कार जप्त, ड्राइवर का लाइसेंस सस्पेंड की तैयारी…
