
बिलासपुर,,, पति पत्नी के बीच का विवाद कोर्ट तक पहुुंचा कोर्ट पहुंच गया। यहां जीजा और साले के बीच जमकर विवाद हुआ। शिकायत पर पुलिस साले को पकड़कर थाने ले गई। इससे गुस्साई बहन भाई को छुड़ाने थाने पहुंची। पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा तो बहन ने थाने के सामने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार मंगला दीनदयाल कॉलोनी में रहने वाली अमृता सिंह को उसके पति विकास उर्फ विक्की सिंह ने तलाक देने के लिए कोर्ट में बुलवाया था। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे अमृता अपने छोटे भाई अंकित सिंह के साथ कोर्ट पहुंची। यहां पहुंचने के बाद दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ। पारिवारिक बातों को लेकर विकास का साले अंकित के साथ वाद विवाद हुआ और दोनों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने रास्ते चले गए। विकास ने सिविल लाइन थाने में साले अंकित के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने रात 8 बजे अंकित को पकड़ा और थाने ले आई। इसकी जानकारी मिलने पर अमृता भी थाने पहुंची और भाई को छोड़ने की बात कही। पुलिस ने उसे बताया कि उसके पति ने अंकित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उसे छोड़ा नहीं जाएगा। इस बात से गुस्साई अमृता ने थाने के सामने बैठकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। उसने पुलिस कर्मियों को बताया कि उसके भाई ने कोर्ट परिसर में कुछ नहीं किया । पति और उसके भाई के बीच बहस हुई थी। पुलिस कर्मियों के पैर पर गिरकर वह भाई को छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसकी एक नहीं सुनी। कुछ देर के बाद एएसआई अमृत साहू मौके पर पहुंचे और अमृता की बातें सुनने के बाद आवेदन देने के लिए कहा। देर रात तक थाने में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। हट्टे कट्टे जीजा ने दुबले पतले साले पर लगाया मारपीट का आरोप
विकास सिह का वजन करीब 90 किलो से अधिक है और उसके साले का वजन महजल 50 किलो है। उसने साले पर हाथ मुक्के से मारपीट करने का आरोप लगाया है। मजे की बात यह है कि मारपीट में उसे एक खरोंच तक नहीं आई, लेकिन पुलिस ने उसके आवेदन पर तत्काल अंकित को हिरासत में ले लिया।
राजनीतिक दबाव में पुलिस ने की कार्रवाई
मामले में विकास सिंह की ओर से राजनीति दबाव पुलिस पर बना। थाने में राजनीति से जुड़े कई नेता पहुंचे थ्ो। विकास सिंह की सिफारिश को लेकर लगातार अधिकारियों तक फोन घनघनाते रहे। राजनीतिक पहुंच वालों के दबाव में पुलिस ने बिना एफआईआर दर्ज किए ही अंकित को पकड़ लिया।
दोनों पक्षों को थाने में बिठाया गया है। मामले में शिकायत की जांच पर कार्रवाई की जाएगी।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.2917 साल बाद आया इंसाफ—12वीं की फर्जी टॉपर पोरा बाई कांड में कोर्ट का बड़ा वार, मेहनती छात्रों के हक पर डाका डालने वालों को 5-5 साल की जेल, नकल और साजिश की पढ़ाई यहीं हुई फेल…
Uncategorized2026.01.29अरपा का 100 साल पुराना बूढ़ा पुल बना सिस्टम का आईना—जहाँ बिना सरिया-सीमेंट का ब्रिटिशकालीन निर्माण आज भी मजबूती से खड़ा है, वहीं नई तकनीक, भारी बजट, भ्रष्टाचार और फेल इंजीनियरिंग ने नए पुलों को शर्मिंदा कर दिया…
Uncategorized2026.01.29छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रमोशन संग्राम: महादेव सट्टा, फोन टैपिंग, CBI जांच के बीच SP का CM को पत्र, चार SP प्रमोट, एक बाहर, सवालों की बौछार, नियम कानून भेदभाव उजागर…
Uncategorized2026.01.29रील के चक्कर में रफ्तार का कहर: गांधी चौक पर स्टंटबाज युवकों की शामत, वीडियो वायरल होते ही पुलिस की एंट्री, कार जप्त, ड्राइवर का लाइसेंस सस्पेंड की तैयारी…
