
बिलासपुर,,, में रास गरबा डांडिया के नाम पर फूहड़ कार्यक्रमों का विरोध किया गया। अब खबर आ रही है कि मिनी भारत कहे जाने वाले सीपत एनटीपीसी प्लांट परिक्षेत्र में रहने वाले एनटीपीसी कर्मचारी के लिए आयोजित डांडिया कार्यक्रम में भी फूहड़ और अश्लील फिल्मी गानों पर लोग थिरकते नजर आए है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सीपत एनटीपीसी कॉलोनी के अंदर स्थित सर्व धर्म मंदिर परिसर में डांडिया का आयोजन किया गया था, जहां कॉलोनी में रहने वाली महिलाएं, बच्चे और युवतियां अभी तो पार्टी शुरू हुई है, हमें रोक के दिखाएं जिसके बम में है दम जैसे गीत पर डांडिया खेलते लोग नजर आ रहे हैं।इसे अपसंस्कृति और हिंदू परंपराओं का मजाक बताते हुए बिलासपुर और सीपत क्षेत्र के युवाओं ने सीपत थाने पहुंच कर अपना विरोध दर्ज कराया। विरोध कर रहे धनंजय गिरी गोस्वामी ने कहा कि गरबा डांडिया मां दुर्गा की आराधना का पर्व है। गुजरात में महिषासुर और मां दुर्गा के युद्ध के प्रतीकात्मक रूप में हाथों में डांडिया लेकर महिलाएं यह नृत्य करती है लेकिन बिलासपुर, जिसे संस्कारधानी कहा जाता है वहां डांडिया के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है। बार-बार मना करने के बावजूद फिल्मी गानों पर डांडिया आयोजित किया जा रहा है जबकि पारंपरिक रूप से डांडिया नृत्य केवल भजनों पर ही किया जाना चाहिए । इसे हिंदू भावना के साथ खिलवाड़ बताते हुए बड़ी संख्या में सनातनी युवाओं ने सीपत थाने पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत देते हुए इस कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.2917 साल बाद आया इंसाफ—12वीं की फर्जी टॉपर पोरा बाई कांड में कोर्ट का बड़ा वार, मेहनती छात्रों के हक पर डाका डालने वालों को 5-5 साल की जेल, नकल और साजिश की पढ़ाई यहीं हुई फेल…
Uncategorized2026.01.29अरपा का 100 साल पुराना बूढ़ा पुल बना सिस्टम का आईना—जहाँ बिना सरिया-सीमेंट का ब्रिटिशकालीन निर्माण आज भी मजबूती से खड़ा है, वहीं नई तकनीक, भारी बजट, भ्रष्टाचार और फेल इंजीनियरिंग ने नए पुलों को शर्मिंदा कर दिया…
Uncategorized2026.01.29छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रमोशन संग्राम: महादेव सट्टा, फोन टैपिंग, CBI जांच के बीच SP का CM को पत्र, चार SP प्रमोट, एक बाहर, सवालों की बौछार, नियम कानून भेदभाव उजागर…
Uncategorized2026.01.29रील के चक्कर में रफ्तार का कहर: गांधी चौक पर स्टंटबाज युवकों की शामत, वीडियो वायरल होते ही पुलिस की एंट्री, कार जप्त, ड्राइवर का लाइसेंस सस्पेंड की तैयारी…
