
बिलासपुर,,, केंद्रीय जेल में 307 के आरोपी को जेल से रिहा कर उसकी पत्नी से लाखों रु ऐंठने और महिला की अस्मत लूटने वाले साहिल खान को कवर्धा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इतना ही नहीं आरोपी साहिल खान ने फर्जी आधार कार्ड में अपना नाम राजू सिंह रखा हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि जेल में बंद उसके पति को रिहा करवाने के नाम पर साहिल खान ने अपने आप को राजू सिंह बताकर तंत्र मंत्र के जरिए जेल से बाहर करने का झांसा देकर पहले तो लाखों रु ऐंठ लिए और उसके बाद उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन उसके बाद भी उसका पति जेल से रिहा नहीं हुआ तो साहिल खान ने उसका धर्म परिवर्तन करवाने की भी कोशिश की जिसके बाद महिला ने पूरी घटना की जानकारी अपने दोस्त को दी और उसके बाद पुलिस को अपने साथ हुई पूरी आपबीती सुनाई पुलिस ने इस मामले में आरोपी साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार साहिल खान ने अपना नाम बदलकर तंत्र मंत्र के नाम पर कई और युवतियों का इसी प्रकार शोषण किया है जिसकी जांच भी पुलिस कर रही है वहीं राजू सिंह नाम का फर्जी आधार कार्ड कैसे बना है इसका भी पुलिस पता लगाने में जुट गई है। आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है! कवर्धा जिले के सिटी कोतवाली थाने में तंत्र-मंत्र सिखाने का झांसा देकर लड़कियों से दुष्कर्म और ठगी करने वाला आरोपी साहिल खान ने खुद को हिन्दू नाम से प्रस्तुत कर फर्जी आधार कार्ड के जरिए अपना नाम ‘राजू सिंह’ बताया था। पुलिस के अनुसार, साहिल खान ने न केवल लड़कियों बल्कि कई युवकों को भी तंत्र-मंत्र और जादू-टोना सिखाने का लालच देकर ठगी की थी।पुलिस जांच में पता चला कि साहिल खान ने तंत्र-मंत्र और जादू-टोने के बहाने कई लड़कियों का शारीरिक शोषण किया है। आरोपी ने युवतियों के साथ धोखाधड़ी करते हुए लाखों रुपये की ठगी भी की है।कवर्धा के एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि आरोपी ने फर्जी पहचान पत्र का उपयोग कर कई निर्दोष लोगों को अपनी धोखाधड़ी का शिकार बनाया। उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए हिन्दू नाम का इस्तेमाल किया और युवतियों को तंत्र-मंत्र की आड़ में फंसाया। पुलिस को इस मामले की शिकायतें मिलते ही जांच शुरु की गई और आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया गया इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि और कितने लोगों को आरोपी ने अपने जाल में फंसाया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं और तंत्र-मंत्र के झांसे से दूर रहें।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.30बिलासपुर में बिज़नेस का बिग-बैंग उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया 25 वें बी एन आई व्यापार एवं उद्योग मेला-2026 का शुभारंभ, छह दिन तक कारोबार, नवाचार, स्टार्टअप जोश, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक रंगों की रहेगी जबरदस्त धूम…
Uncategorized2026.01.2917 साल बाद आया इंसाफ—12वीं की फर्जी टॉपर पोरा बाई कांड में कोर्ट का बड़ा वार, मेहनती छात्रों के हक पर डाका डालने वालों को 5-5 साल की जेल, नकल और साजिश की पढ़ाई यहीं हुई फेल…
Uncategorized2026.01.29अरपा का 100 साल पुराना बूढ़ा पुल बना सिस्टम का आईना—जहाँ बिना सरिया-सीमेंट का ब्रिटिशकालीन निर्माण आज भी मजबूती से खड़ा है, वहीं नई तकनीक, भारी बजट, भ्रष्टाचार और फेल इंजीनियरिंग ने नए पुलों को शर्मिंदा कर दिया…
Uncategorized2026.01.29छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रमोशन संग्राम: महादेव सट्टा, फोन टैपिंग, CBI जांच के बीच SP का CM को पत्र, चार SP प्रमोट, एक बाहर, सवालों की बौछार, नियम कानून भेदभाव उजागर…
