Breaking
21 Jan 2026, Wed

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों की बैठक,, मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से नाम जोड़वा, कटवा अथवा सुधार करवा सकते हैं इस दौरान….

बिलासपुर,,, भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी कार्यकम के अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में) अंतर्गत निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 29 अक्टूबर को 2024 को संबंधित विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा किया जाना है। इस संबंध में चर्चा एवम जानकारियों से अवगत कराने हेतु दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बैनर्जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी द्वारा उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि निर्वाचक नामावलियों पर दावे एवम आपत्तियां दिनांक 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक संबधित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों और बीएलओ के द्वारा प्राप्त की जायेगी। साथ ही शासकीय अवकाश दिवस दिनांक 09 नवम्बर 10 नवम्बर, 16 नवम्बर एवम 17 नवम्बर 2024 को विशेष शिविर आयोजित कर दावे एवम आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। राजनैतिक दलों द्वारा नियुिक्त बूथ लेबल एजेण्ट द्वारा एक बार में एक दिन में 10 फार्म किन्तु पूरी पुनरीक्षण अवधि में अधिकतम 30 फार्म/आवेदन जमा किये जा सकेंगे। निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने हेतु फार्म-06, विलोपन हेतु फार्म-07 तथा त्रुटि सुधार, स्थानान्तरण इपिक आदि के लिये फार्म-08 जमा किये जा सकते है।

बताया गया कि उपरोक्त फार्म आवेदन वोटर्स हेल्पलाइन ऐप एवम वोटर्स डॉट इसीआई डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से आनलाइन भी भरे जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आगामी अर्हता तिथियों 1 अप्रैल 2025, 1 जुलाई 2025 एवम 01 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के अग्रिम आवेदन भी इस पुनरीक्षण में प्राप्त किये जाएंगे।प्रारंभिक प्रकाशन हेतु मुद्रित निर्वाचक नामावली की एक-एक प्रति तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केन्द्रों की विधानसभावार सूची, सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निःशुल्क दी जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक सप्ताह दावे/ आपत्तियों की सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को साझा की जायेगी। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 6जनवरी 2025 को किया जायेगा ।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed