
बिलासपुर,,, सरकंडा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध में पुलिस की भूमिका कही नजर नही आ रही है! बिलासपुर S P रजनेश सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को बिलासा गुड़ी में मीटिंग के दौरान समझाइस दिया गया था! कि जिले में बढ़ते अपराध और नशे के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे! जिसके बाद भी सरकंडा थाना क्षेत्र में लगातार अपराध हो रहे है! अभी कुछ दिनों पूर्व नूतन चौक स्थित अटल आवास में रहने वाला दीपक साहू पेसे से ड्राइवर है! जो पिछले दिनों वह अपने घर के पास खड़ा था! इसी दौरान उसके घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाले सूरज यादव, अतुल यादव और राहुल बैठे थे! जिन्होंने दीपक साहू पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर झगड़ा करना शुरू कर दिया! दीपक ने मोबाइल चोरी करने की बात से इनकार किया तो कुछ बदमाशों ने पड़कर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी! उसे जान से मारने की धमकी देते हुए एक बदमाश ने चाकू भी निकाल लिया तो वही

नशे के खिलाफ में सड़क पर शराब पीने और हंगामा करने वाले एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है! यह घटना शुक्रवार रात की है! जब सरकंडा के गया विहार का रहने वाला राघव खानिलकर सीपत रोड पर बैठकर शराब का सेवन कर रहा था! उसकी इस हरकत पर मोहल्ले के युवकों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन राघव ने गाली-गलौज और धमकी देना शुरू कर दिया! इससे नाराज होकर युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी!

पुलिस के ना पहुंचने से बढ़ा विवाद
राघव की हरकतों से परेशान युवकों ने तुरंत पुलिस की मदद के लिए 112 पर कॉल किया, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। इस दौरान राघव मोहल्ले में गाली-गलौज और हंगामा करता रहा। मोहल्ले के लोगों ने उसे बार-बार घर जाने की सलाह दी, लेकिन उसने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। पुलिस की गैरमौजूदगी में विवाद बढ़ता गया और अंततः मोहल्ले के युवकों का गुस्सा फूट पड़ा।
लात-घूंसों से की बेरहमी से पिटाई
समझाने के बावजूद राघव नहीं माना, तो मोहल्ले के युवकों ने गुस्से में आकर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शराब के नशे में धुत राघव जमीन पर गिरता है, और युवक उसे लात-घूंसों से मारते हैं। इसके बाद कुछ युवक उसे उसके घर छोड़ आए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
युवकों ने राघव की पिटाई का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राघव शराब के नशे में धमकाते और गाली-गलौज करते हुए युवकों से विवाद कर रहा है। इसके बाद उसकी पिटाई होती है। वीडियो में राघव जमीन पर गिरता और युवक उसे मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पहले भी विवादों में रहा है राघव
राघव खानिलकर का इससे पहले का एक विवादित वीडियो सामने आया था, जिसमें वह सीपत चौक पर स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर चढ़कर उन्हें सिगरेट पिलाते हुए और खुद धुआं उड़ाते हुए दिखा था। यह वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की थी।
प्रशासन की गैरजिम्मेदारी पर उठे सवाल
पुलिस के समय पर न पहुंचने के कारण मोहल्ले के युवकों ने खुद ही राघव को संभालने का निर्णय लिया, जिससे विवाद बढ़ गया। इस मामले के बाद प्रशासन और पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक को समय पर काबू में नहीं किया गया।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21वायरल वीडियो में फंसे ASP राजेंद्र जायसवाल! गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त आदेश – जांच कर तुरंत सस्पेंड करें, आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई, बिलासपुर पुलिस महकमे में मची सनसनी और हड़कंप।…*
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
Uncategorized2026.01.21देवनगर में जुए का जैकपॉट! ताश की महफिल पर कोनी पुलिस का छापा, 7 शातिर जुआरी धराए, 72 हजार कैश-मोबाइल-बाइक जब्त, घर बना था जुआरियों का अड्डा, अब सलाखों के पीछे पहुंचे खिलाड़ी…
