Breaking
23 Jan 2026, Fri

राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लगी आग, ट्रामा सेंटर में चल रहा था ऑपरेशन, खिड़की काटकर निकाले मरीज…

रायपुर,,, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ी सरकारी हॉस्पिटल मेकाहारा में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गई। आग एसी कंप्रेसर फटने के कारण लगी। जिस समय आग लगी उस समय ट्रॉमा सेंटर में एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था। डॉक्टर मरीज को छोड़कर रेस्क्यू में लग गए।

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में मंगलवार को ऑपरेशन के बीच आग लग गई। आग AC का कंप्रेसर फटने से लगी, डॉक्टरों को ऑपरेशन रोककर भागना पड़ा और रेस्क्यू में जुटना पड़ा। सबसे पहले ट्रामा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में आग जो देखते ही देखते दावानल में बदल गई। चारों तरफ धुंआ फैलने से मरीजों के अलावा हॉस्पिटल के स्टाफ में भी भगदड़ मच गई। चारों ओर धुआं फैलने से स्थिति खतरनाक हो गई। अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों को वीडियो बनाने से रोकने के लिए दरवाजा बंद कर दिया। जिससे स्थिति और खराब हो गई। दरवाजा बंद करने से धुंआ और भर गया। अंदर धुआं भरने के बाद गलती समझ में आई तो दरवाजा खोला गया। मरीज को बाहर निकालने में काफी समय लगा। सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण मरीज को रेस्क्यू करने में देर हुई। ऑपरेशन थियेटर में मरीज को बाहर निकालने का कोई सुरक्षित रास्ता नहीं था। SDRF की टीम ने खिड़की की ग्रिल काटी और मरीज को बाहर निकाला, इसके बाद उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।

00 जांच के बाद सुरक्षा उपायों में होगी सुधार सुरक्षा इंतजामों की कमी के सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि जांच के बाद जो भी खामियां सामने आएंगी, उन्हें दूर किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

00 रेस्क्यू में शामिल टीम
रेस्क्यू में SDRF के जवानों सहित संभागीय सेनानी एनिमा कुजूर, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट पुष्पराज सिंह, अनिल साहू, अजय सिंह ठाकुर और अन्य सदस्य शामिल थे।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed