
रायपुर,,, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ी सरकारी हॉस्पिटल मेकाहारा में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गई। आग एसी कंप्रेसर फटने के कारण लगी। जिस समय आग लगी उस समय ट्रॉमा सेंटर में एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था। डॉक्टर मरीज को छोड़कर रेस्क्यू में लग गए।
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में मंगलवार को ऑपरेशन के बीच आग लग गई। आग AC का कंप्रेसर फटने से लगी, डॉक्टरों को ऑपरेशन रोककर भागना पड़ा और रेस्क्यू में जुटना पड़ा। सबसे पहले ट्रामा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में आग जो देखते ही देखते दावानल में बदल गई। चारों तरफ धुंआ फैलने से मरीजों के अलावा हॉस्पिटल के स्टाफ में भी भगदड़ मच गई। चारों ओर धुआं फैलने से स्थिति खतरनाक हो गई। अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों को वीडियो बनाने से रोकने के लिए दरवाजा बंद कर दिया। जिससे स्थिति और खराब हो गई। दरवाजा बंद करने से धुंआ और भर गया। अंदर धुआं भरने के बाद गलती समझ में आई तो दरवाजा खोला गया। मरीज को बाहर निकालने में काफी समय लगा। सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण मरीज को रेस्क्यू करने में देर हुई। ऑपरेशन थियेटर में मरीज को बाहर निकालने का कोई सुरक्षित रास्ता नहीं था। SDRF की टीम ने खिड़की की ग्रिल काटी और मरीज को बाहर निकाला, इसके बाद उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।
00 जांच के बाद सुरक्षा उपायों में होगी सुधार सुरक्षा इंतजामों की कमी के सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि जांच के बाद जो भी खामियां सामने आएंगी, उन्हें दूर किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
00 रेस्क्यू में शामिल टीम
रेस्क्यू में SDRF के जवानों सहित संभागीय सेनानी एनिमा कुजूर, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट पुष्पराज सिंह, अनिल साहू, अजय सिंह ठाकुर और अन्य सदस्य शामिल थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
Uncategorized2026.01.23थाना प्रभारी निलेश पांडे का एक्शन मोड, पशु तस्करों की उड़ गई नींद, रायपुर से दबोचा फरार आरोपी, 17 मवेशियों की मौत का पर्दाफाश, रतनपुर पुलिस की सख्ती से तस्करी नेटवर्क में मचा हड़कंप…
Uncategorized2026.01.23धान घोटाले की धानकूट! 181 राइस मिलों में निकला 1.32 लाख क्विंटल ‘अदृश्य धान’, 56 करोड़ का हिसाब गायब—कागज़ में 21 क्विंटल, गोदाम में बोनस फसल…
