
बिलासपुर,,, पुलिस लगातार नशे के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 06.11.2024 के सुबह थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन को सूचना मिली की छोटी कोनी निवासी राज गढे़वाल नामक व्यक्ति अपने कब्जे में अवैध रूप से देशी प्लेन मंदिरा अपनी गाड़ी में रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल कोनी थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी राज गढ़ेवाल पिता रविंद्र गढ़ेवाल उम्र 21 साल साकिन छोटी कोनी पेट्रोल पंप के सामने राधा कृष्ण मंदिर के पास थाना कोनी जिला बिलासपुर (छ.ग) के कब्जे से स्कूटी होंडा कंपनी का DIO वाहन क्रमांक CG 10 BS 3311 के डिक्की में 30 पाव देशी प्लेन मंदिरा शराब कुल 5 लीटर 400 एमएल कीमती 2700 रुपए। शराब बिक्री रकम 1620 रुपए मिलने पर समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन और कोनी पुलिस स्टाफ़ की सराहना की है । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन, स.उ.नि, चिरंजीवी राठौर, आरक्षक धनराज कुंभकार का सराहनीय योगदान है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.31धान खरीदी का आखिरी दिन बना हॉरर शो: टोकन न मिलने पर किसान चढ़ा हाईटेंशन टावर, अफसरों के हाथ-पैर फूल गए, दो दिन में दो सनसनीखेज कांड—कीटनाशक सेवन और टावर पर आत्महत्या की कोशिश…
Uncategorized2026.01.31एटीएम पर हाथ साफ करने से पहले पकड़ा गया हाथ—सिरगिट्टी पुलिस की मुस्तैदी से बन्नाक चौक इंडिया वन एटीएम तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार; CCTV और मुखबिर की सूचना ने 19 वर्षीय लव जोगी की चोरी की कोशिश पर फेरा पानी…
Uncategorized2026.01.31चिल्हर गांजा कारोबार पर पुलिस का प्रहार बिलासपुर में चार आरोपी धराए, सिविल लाइन और सिरगिट्टी से गिरफ्तारी; एंड टू एंड जांच में अब बड़े सप्लायरों की उलटी गिनती, नशे के सौदागरों पर होगी सख्त कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.31पचरी घाट हत्याकांड में CSP गगन कुमार की त्वरित कार्रवाई—7 बजे वारदात, चंद घंटों में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत संदेही हिरासत में; पुरानी रंजिश और समझौता दबाव बना हत्या की वजह…
