
बिलासपुर,,, धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने हिंदूवादी संगठन लोगो को भगवा गुंडा कहां है! इसके बाद मामला तुल पकड़ लिया है! विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का पुतला दहन किया और हिंदूवादी संगठन का विरोध जारी है!

इससे पहले भी प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर राजनीति होती रही है! और भगवा गुंडा कहने के बाद हिंदूवादी संगठन में खासा आक्रोश देखा जा रहा है!
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का पुतला दहन, कर भाजपा कार्यकर्ताओं का जोरदार विरोध रहा! आदिवासी प्रार्थना घर विवाद को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक तनाव अपने चरम पर है। भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को चुनौती देते हुए आरोप लगाया कि वह पट्टे की जमीन पर बने अवैध चर्च का समर्थन करके हिंदू धर्मांतरण की पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं! जूदेव ने भगवाधारी कार्यकर्ताओं का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें ‘गुंडा’ और ‘आतंकवादी’ कहना अस्वीकार्य है! और इसे सहन नहीं किया जाएगा! दूसरी ओर, अटल श्रीवास्तव ने अपने बयान में जूदेव और उनके समर्थकों को ‘भगवा गुंडा’ कहा था, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी थी! इसी नाराजगी के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम 4 बजे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और इसे हिंदू भावनाओं के अपमान का मामला बताया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री मोहित ने कहा रोक नहीं लगने पर दी गई उग्र आंदोलन की चेतावनी, वही इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री मोहित जायसवाल ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक का पुतला दहन किया गया ! उनके विधायक बनने के बाद कोटा विधानसभा क्षेत्र में लगातार धर्मांतरण की बाढ़ आ गई हैं! उनके द्वारा हमारे हिन्दू समाज के लोग हैं! उनको धर्मांतरित करने के लिए मिशनरी के लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं,दो दिन पहले मूङू के बंगला भाटा में जो घटना हुआ वहा आदिवासी प्रार्थना सभा भवन के नाम से चर्च का शुभारंभ किया जा रहा था जहां रायपुर से पादरी अतिथि थे और साथ में विधायक भी इस कार्यक्रम में अतिथि थे , उस पूरे वनांचल क्षेत्र में धर्मांतरण के खेल खेला जा रहा हैं उसके विरोध हमारे भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रबल प्रताप जूदेव , बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद शामिल थे हमारे विधानसभा क्षेत्र के ही थे साथ ही इसका विरोध दर्ज कराया गया हैं विरोध दर्ज कराने पर उनके द्वारा जो सोशल मीडिया में क्लिप जारी किया गया हैं जो भगवा धारी गुंडे शब्द का जो प्रयोग विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के ऊपर जो आरोप लगाया हैं और लगातार धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा हैं इसके विरोध में हम लोग कोटा विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक का पुतला दहन किया हैं अगर धर्मांतरण को नहीं रोक गया तो आगे और उग्र प्रदर्शन सभी दल के संगठन के द्वारा किया जाएगा,
पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात
रतनपुर के महामाया चौक पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। वहीं इस दौरान मुख्य रूप से पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल, के कोटा एवम रतनपुर प्रखंड के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.31धान खरीदी का आखिरी दिन बना हॉरर शो: टोकन न मिलने पर किसान चढ़ा हाईटेंशन टावर, अफसरों के हाथ-पैर फूल गए, दो दिन में दो सनसनीखेज कांड—कीटनाशक सेवन और टावर पर आत्महत्या की कोशिश…
Uncategorized2026.01.31एटीएम पर हाथ साफ करने से पहले पकड़ा गया हाथ—सिरगिट्टी पुलिस की मुस्तैदी से बन्नाक चौक इंडिया वन एटीएम तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार; CCTV और मुखबिर की सूचना ने 19 वर्षीय लव जोगी की चोरी की कोशिश पर फेरा पानी…
Uncategorized2026.01.31चिल्हर गांजा कारोबार पर पुलिस का प्रहार बिलासपुर में चार आरोपी धराए, सिविल लाइन और सिरगिट्टी से गिरफ्तारी; एंड टू एंड जांच में अब बड़े सप्लायरों की उलटी गिनती, नशे के सौदागरों पर होगी सख्त कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.31पचरी घाट हत्याकांड में CSP गगन कुमार की त्वरित कार्रवाई—7 बजे वारदात, चंद घंटों में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत संदेही हिरासत में; पुरानी रंजिश और समझौता दबाव बना हत्या की वजह…
