Breaking
31 Jan 2026, Sat

पति के हत्या के मामले में परिजन पहुचे S P कार्यालय, मृतक बबलू जांगड़े के परिजनों ने पचपेड़ी थाना प्रभारी, और विवेचक अधिकारी पर लगाया गंभीर आरोप,,,

बिलासपुर,,, अपने पति के हत्या के मामले मे संलिप्त सभी आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर रोते बिलखते अपने बच्चों और परिजनों के साथ शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची! जहाँ परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई! आपको बता दे की बीते 24 अक्टूबर को पचपेड़ी थाना क्षेत्र के पतई डीह ग्राम पंचायत मे बबलू जांगड़े को उधार पर दिए हुए रकम को ना चुकाने के नाम पर धन्नू काठले और सुरेश काठले अपनी बाइक मे बिठा कर अपने घर ले गए और बबलू जांगड़े की बेरहमी से पिटाई कर दी इस बात की जानकारी मृतक के छोटे भाई को हुई तब वह भागते हुए धन्नू के घर पंहुचा जहाँ बबलू के भाई ने देखा की वहा पर मौजूद सभी लोगो के हाथ मे हथियार रखा हुआ था!

किसी के हाथ मे रॉड तो किसी ने डंडा रखा हुआ था! मृतक के भाई प्यारे लाल ने डरकर 112 को सुचना दिया जहाँ 112 की टीम मौक़े पर पहुंची लेकिन मृतक की हालत उस वक़्त गंभीर थी! इस लिए 108 एम्बुलेंस की सहायता ली गई जहाँ रास्ते पर बबलू ने अपना दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मार पीट कर हत्या करने वालो के खिलाफ थाने मे शिकायत दर्ज कराया जिसके बाद पचपेड़ी पुलिस ने तीन आरोपियों धन्नू काठले सुरेश और उर्मिला काठले को गिरफ्तार कर लिया था! लेकिन मृतक के परिजनो ने कहा की बबलू की हत्या मे अन्य आरोपी भी शामिल है! जिनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है!

मृतक के परिजन जब शिकायत लेकर थाने जाते है! तब वहा मृतक के परिजनों को थाना प्रभारी औऱ विवेचना अधिकारी के द्वारा डाट फटकार कर भगा दिया जाता है! थाने द्वारा इस तरह के व्यवहार को लेकर नाराज परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचे जहाँ उन्होंने ज्ञापन सौपते हुए घटना स्थल पर मौजद अन्य आरोपियों अमेश काठले, कलमु बाई, सुरेन्द्र वीरेंद्र व अन्य की गिरफ्तारी की मांग की साथ ही साथ मृतक के भाई प्यारेलाल ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है! की पचपेड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे और विवेचक अधिकारी सहेत्तर कुर्रे द्वारा पीड़ित पक्षो को डराया धमकाया जा रहा है!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed