
बिलासपुर,,, अपने पति के हत्या के मामले मे संलिप्त सभी आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर रोते बिलखते अपने बच्चों और परिजनों के साथ शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची! जहाँ परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई! आपको बता दे की बीते 24 अक्टूबर को पचपेड़ी थाना क्षेत्र के पतई डीह ग्राम पंचायत मे बबलू जांगड़े को उधार पर दिए हुए रकम को ना चुकाने के नाम पर धन्नू काठले और सुरेश काठले अपनी बाइक मे बिठा कर अपने घर ले गए और बबलू जांगड़े की बेरहमी से पिटाई कर दी इस बात की जानकारी मृतक के छोटे भाई को हुई तब वह भागते हुए धन्नू के घर पंहुचा जहाँ बबलू के भाई ने देखा की वहा पर मौजूद सभी लोगो के हाथ मे हथियार रखा हुआ था!

किसी के हाथ मे रॉड तो किसी ने डंडा रखा हुआ था! मृतक के भाई प्यारे लाल ने डरकर 112 को सुचना दिया जहाँ 112 की टीम मौक़े पर पहुंची लेकिन मृतक की हालत उस वक़्त गंभीर थी! इस लिए 108 एम्बुलेंस की सहायता ली गई जहाँ रास्ते पर बबलू ने अपना दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मार पीट कर हत्या करने वालो के खिलाफ थाने मे शिकायत दर्ज कराया जिसके बाद पचपेड़ी पुलिस ने तीन आरोपियों धन्नू काठले सुरेश और उर्मिला काठले को गिरफ्तार कर लिया था! लेकिन मृतक के परिजनो ने कहा की बबलू की हत्या मे अन्य आरोपी भी शामिल है! जिनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है!

मृतक के परिजन जब शिकायत लेकर थाने जाते है! तब वहा मृतक के परिजनों को थाना प्रभारी औऱ विवेचना अधिकारी के द्वारा डाट फटकार कर भगा दिया जाता है! थाने द्वारा इस तरह के व्यवहार को लेकर नाराज परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचे जहाँ उन्होंने ज्ञापन सौपते हुए घटना स्थल पर मौजद अन्य आरोपियों अमेश काठले, कलमु बाई, सुरेन्द्र वीरेंद्र व अन्य की गिरफ्तारी की मांग की साथ ही साथ मृतक के भाई प्यारेलाल ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है! की पचपेड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे और विवेचक अधिकारी सहेत्तर कुर्रे द्वारा पीड़ित पक्षो को डराया धमकाया जा रहा है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.31धान खरीदी का आखिरी दिन बना हॉरर शो: टोकन न मिलने पर किसान चढ़ा हाईटेंशन टावर, अफसरों के हाथ-पैर फूल गए, दो दिन में दो सनसनीखेज कांड—कीटनाशक सेवन और टावर पर आत्महत्या की कोशिश…
Uncategorized2026.01.31एटीएम पर हाथ साफ करने से पहले पकड़ा गया हाथ—सिरगिट्टी पुलिस की मुस्तैदी से बन्नाक चौक इंडिया वन एटीएम तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार; CCTV और मुखबिर की सूचना ने 19 वर्षीय लव जोगी की चोरी की कोशिश पर फेरा पानी…
Uncategorized2026.01.31चिल्हर गांजा कारोबार पर पुलिस का प्रहार बिलासपुर में चार आरोपी धराए, सिविल लाइन और सिरगिट्टी से गिरफ्तारी; एंड टू एंड जांच में अब बड़े सप्लायरों की उलटी गिनती, नशे के सौदागरों पर होगी सख्त कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.31पचरी घाट हत्याकांड में CSP गगन कुमार की त्वरित कार्रवाई—7 बजे वारदात, चंद घंटों में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत संदेही हिरासत में; पुरानी रंजिश और समझौता दबाव बना हत्या की वजह…
