
बिलासपुर,,, जिले में सिविल लाइन थाने में पदस्थ महिला ASI सतरा चौहान पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है! एक पीड़ित ने आरोप लगाया है! कि चालान पेश करने के नाम पर ASI चौहान ने उनसे 5000/- रुपये की रिश्वत की मांग की! इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है! जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गई है! पीड़ित ने किया पुलिस अधीक्षक से शिकायत पीड़ित ने इस मामले की शिकायत बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से की है! शिकायत के अनुसार, एएसआई चौहान ने चालान प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के बदले में रिश्वत मांगी! इससे पहले पीड़ित ने इस घटना की जानकारी (ACB) एंटी करप्शन ब्यूरो को दी थी! ब्यूरो ने जांच के लिए सबूत जुटाने को कहा था! और निर्देश भी दिए थे! कि पीड़ित रिश्वत मांगने का ऑडियो-वीडियो रिकॉर्ड करें!

वीडियो के आधार पर कार्रवाई की मांग
ब्यूरो के निर्देश पर पीड़ित ने महिला ASI का रिश्वत मांगते हुए वीडियो सबूत तैयार किया! इसके बाद(ACB) एंटी करप्शन ब्यूरो से कार्रवाई की मांग की गई! लेकिन कार्रवाई में देरी होती देख, पीड़ित ने यह मामला पुलिस अधीक्षक के सामने पेश किया! पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कड़ी और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई है! ताकि दोषियों को सजा मिल सके और पुलिस विभाग में पारदर्शिता बनी रहे!
एंटी करप्शन ब्यूरो पर भी उठ रहे सवाल
इस मामले में (ACB) एंटी करप्शन ब्यूरो की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं! क्योंकि पीड़ित के पास सबूत होने के बावजूद भी कार्रवाई में ढिलाई बरती जा रही है! इस प्रकरण में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है! पुलिस विभाग से जुड़े ऐसे मामलों में शीघ्र और कठोर कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है! ताकि आमजन का कानून व्यवस्था पर भरोसा बना रहे!
बिलासपुर S P ने ASI संतरा चौहान को किया लाइन अटैच
आज पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (आईपीएस) के समक्ष एक आवेदक ने शिकायत की, कि सिविल लाइन की महिला सब इंस्पेक्टर संतरा चौहान के द्वारा चालान प्रस्तुत करने के नाम पर उससे ₹5000 मांगे गए। जिसका सोशल मीडिया में वीडियो भी दिखाया गया।
जिस पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा उप निरीक्षक संतरा चौहान को लाइन अटैच कर उसकी विभागीय जांच आदेशित की गई है। नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह द्वारा विभागीय जांच के द्वारा की जा रही है । जांच उपरांत पृथक से अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.31धान खरीदी का आखिरी दिन बना हॉरर शो: टोकन न मिलने पर किसान चढ़ा हाईटेंशन टावर, अफसरों के हाथ-पैर फूल गए, दो दिन में दो सनसनीखेज कांड—कीटनाशक सेवन और टावर पर आत्महत्या की कोशिश…
Uncategorized2026.01.31एटीएम पर हाथ साफ करने से पहले पकड़ा गया हाथ—सिरगिट्टी पुलिस की मुस्तैदी से बन्नाक चौक इंडिया वन एटीएम तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार; CCTV और मुखबिर की सूचना ने 19 वर्षीय लव जोगी की चोरी की कोशिश पर फेरा पानी…
Uncategorized2026.01.31चिल्हर गांजा कारोबार पर पुलिस का प्रहार बिलासपुर में चार आरोपी धराए, सिविल लाइन और सिरगिट्टी से गिरफ्तारी; एंड टू एंड जांच में अब बड़े सप्लायरों की उलटी गिनती, नशे के सौदागरों पर होगी सख्त कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.31पचरी घाट हत्याकांड में CSP गगन कुमार की त्वरित कार्रवाई—7 बजे वारदात, चंद घंटों में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत संदेही हिरासत में; पुरानी रंजिश और समझौता दबाव बना हत्या की वजह…
