Breaking
31 Jan 2026, Sat

भूमि डायवर्सन के नाम पर रिश्वत लेने वाले SDM और उनके सुरक्षाकर्मी को ACB ने किया गिरफ्तार…..

बेमेतरा,,, भूमि डायवर्सन के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत लेते बेमेतरा जिले के साजा एसडीम और उनके सहयोगी नगर सैनिक को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उनके निवास स्थानों की तलाशी भी एसीबी ले रही हैं! भूमि डायवर्सन के नाम से 1 लाख रुपए रिश्वत मांगने वाले एसडीएम और उनके सुरक्षाकर्मी नगर सैनिक को गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने ट्रैप आयोजित कर आज एसडीएम को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रहेंगे हाथों पकड़ा है! मामले में दिव्यांग प्रार्थी तुकाराम पटेल ग्राम भटगांव तहसील देवकर जिला बेमेतरा द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की गई थी कि नगर पंचायत परपोड़ी स्थित उसकी माता के नाम पर भूमि के डायवर्सन के लिए एसडीएम कार्यालय साजा जिला बेमेतरा में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिस पर आरोपी एसडीएम साजा टेकराम माहेश्वरी के द्वारा 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि रिश्वत देते हुए रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। इसलिए उसने रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की।

शिकायत सत्यापन के दौरान एसडीएम मोल भाव कर 20 हजार रुपए रिश्वत लेने में सहमत हुआ। 10 हजार रुपए उसने एडवांस में ले लिए थे। आज 14 नवंबर को ट्रेन आयोजित आरोपी एसडीएम साजा टेकराम माहेश्वरी उसके सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को शेष रकम 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। दोनों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की भी तलाशी ली जा रही है। प्रकरण में उनके विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट के प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed