
बिलासपुर,,,, शहर में एक बड़े फजीवाड़े का खुलासा हुआ है! जिसमें पटवारी का सील और हस्ताक्षर कूट रचना कर कब्जा प्रमाण पत्र तैयार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है! इस मामले में पटवारी के असिस्टेंट सलमान खान और फ्लैट मालिक भरत मतलानी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोपों में कार्रवाई की गई है!
प्रार्थी उमेंद प्रसाद बंजारे ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई! जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि साम्ब शिवम पाठक नामक व्यक्ति ने उनके पास एक फ्लैट का कब्जा प्रमाण पत्र बनवाने के लिए संपर्क किया था! जब कब्जा प्रमाण पत्र का सत्यापन किया गया! तो पता चला कि यह प्रमाण पत्र कूट रचित था! और फर्जी तरीके से तैयार किया गया था! यह फर्जी प्रमाण पत्र पिंकी मतलानी और उनके पति भरत मतलानी ने अपार्टमेंट के बिक्री के समय उपयोग किया था!
मामला तब गंभीर हो गया जब जांच में पता चला कि सलमान खान, जो पटवारी के असिस्टेंट हैं! मकान मालिक भरत मतलानी से 3500 रुपये लेकर फर्जी कब्जा प्रमाण पत्र तैयार किया था! इस दस्तावेज का इस्तेमाल असली प्रमाण पत्र के रूप में किया गया! और उसे कानूनी वैधता देने का प्रयास किया गया! घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लिया! पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा की देखरेख में आरोपियों की जांच और गिरफ्तारी की गई!
आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है! और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।!उनके खिलाफ धारा 338, 340 (2) BNS के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है! यह मामला शहर में दस्तावेजों की फर्जीवाड़े की एक बड़ी घटना को उजागर करता है! कब्जा प्रमाण पत्र जैसे कानूनी दस्तावेजों को कूट रचना कर असली के रूप में पेश करना गंभीर अपराध है! इस प्रकार की धोखाधड़ी से न केवल लोगों की संपत्ति सुरक्षित नहीं रहती बल्कि सामाजिक व्यवस्था और कानूनी प्रक्रिया में विश्वास भी कम होता है! पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है! और अन्य संभावित संदिग्धों की जांच की जा रही है! पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए सरकारी दस्तावेजों की वैधता की अच्छी तरह जांच कराने की अपील की है!
यह घटना स्पष्ट रूप से दिखाती है! कि फर्जीवाड़े का जाल कितना गहरा हो सकता है! और पुलिस ने समय रहते इसे रोकने के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही है!
आरोपी 👇👇
1.सलमान खान पिता, सलाम उल्ला खान उम्र 31 वर्ष निवासी तालापारा मंदिर के पास थाना सिविल लाईन बिलासपुर,,
2.भरत मतलानी पिता, रमेश मतलानी उम्र 42 वर्ष निवासी मित्रा नर्सिंग होम के बगल गुरुनानक चौक तोरवा थाना तोरवा बिलासपुर,,
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.31धान खरीदी का आखिरी दिन बना हॉरर शो: टोकन न मिलने पर किसान चढ़ा हाईटेंशन टावर, अफसरों के हाथ-पैर फूल गए, दो दिन में दो सनसनीखेज कांड—कीटनाशक सेवन और टावर पर आत्महत्या की कोशिश…
Uncategorized2026.01.31एटीएम पर हाथ साफ करने से पहले पकड़ा गया हाथ—सिरगिट्टी पुलिस की मुस्तैदी से बन्नाक चौक इंडिया वन एटीएम तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार; CCTV और मुखबिर की सूचना ने 19 वर्षीय लव जोगी की चोरी की कोशिश पर फेरा पानी…
Uncategorized2026.01.31चिल्हर गांजा कारोबार पर पुलिस का प्रहार बिलासपुर में चार आरोपी धराए, सिविल लाइन और सिरगिट्टी से गिरफ्तारी; एंड टू एंड जांच में अब बड़े सप्लायरों की उलटी गिनती, नशे के सौदागरों पर होगी सख्त कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.31पचरी घाट हत्याकांड में CSP गगन कुमार की त्वरित कार्रवाई—7 बजे वारदात, चंद घंटों में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत संदेही हिरासत में; पुरानी रंजिश और समझौता दबाव बना हत्या की वजह…
