
बिलासपुर,,, माता पिता बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने स्कूल भेजते है! पर अब स्कूल में मारपीट जैसी घटना सामने आने लगी है! वहीं सरकंडा के पंडित रामदुलारे शासकीय आत्मानंद स्कूल से विद्यार्थियो के दो गुट के बीच मारपीट की खबर सामने आने से सनसनी फैल गई! जानकारी के अनुसार इस घटना में 4 लोग घायल हुए है! सूत्र बता रहें कि स्कूल में दो कक्षा के बच्चो के बीच बहस हुई! जिसके बाद एक कक्षा के बच्चो ने इसकी लिखित शिकायत प्रभारी प्राचार्य पूर्णिमा मिश्रा से की थी! लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया! जिससे मामूली विवाद ने छुट्टी होते ही गैंगवार का रूप ले लिया!

इन दोनों गुट के छात्रों ने स्कूल के गेट पर एक- दूसरे को दौड़ा- दौड़ाकर मारपीट की जिससे एक छात्र को सिर पर गंभीर चोट आई वही तीन अन्य छात्र घायल हो गए! इस मामले में पहले ही घिरी प्रभारी प्राचार्य की नई करतूत की शिकायत की गई है! इस घटना के बाद प्रभारी प्राचार्य पूर्णिमा मिश्रा ने पूरे घटनाक्रम से पल्ला झाड़ लिया था! और इस घटना को स्कूल से बाहर का मामला बताया था! लेकिन इसके बाद वह नये विवाद में घिर गई है! शनिवार को उनके द्वारा NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र नेता लक्की मिश्रा को लेकर कक्षाओं का भ्रमण कराया गया! और बच्चों से कहा गया! कि उन्हें अगर कोई भी समस्या हो तो वे निदान के लिए लक्की मिश्रा को अपना नंबर दे! भाजपा नेता धनंजय गोस्वामी ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए कहा! कि लक्की मिश्रा ना तो स्कूल से जुड़े है! और ना किसी समिति के सदस्य हैं! और ना ही इसके लिए अधिकृत है! फिर प्राचार्य ने किस अधिकार से उन्हें छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकृत किया! प्रभारी प्राचार्य की करतूत की शिकायत कलेक्टर से की गई है! जिनका कहना है! कि स्कूल की समस्याओं के लिए शाला विकास एवं प्रबंधन समिति और पालकों की बैठक कराने की बजाय प्राचार्य अपने मनपसंद राजनीतिक दल के नेता को प्राथमिकता दे रही है! इसे पद का दुरुपयोग बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है! धनंजय गिरी गोस्वामी ने प्रभारी प्राचार्य पूर्णिमा मिश्रा को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए यह अभी आरोप लगाया है! कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से उन्हें संरक्षण हासिल है! पूर्व में भी कई मामलों में दोषी पाए जाने के बावजूद उन पर कार्यवाही नहीं की गई है! इसलिए प्रभारी प्राचार्य पूर्णिमा मिश्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.31धान खरीदी का आखिरी दिन बना हॉरर शो: टोकन न मिलने पर किसान चढ़ा हाईटेंशन टावर, अफसरों के हाथ-पैर फूल गए, दो दिन में दो सनसनीखेज कांड—कीटनाशक सेवन और टावर पर आत्महत्या की कोशिश…
Uncategorized2026.01.31एटीएम पर हाथ साफ करने से पहले पकड़ा गया हाथ—सिरगिट्टी पुलिस की मुस्तैदी से बन्नाक चौक इंडिया वन एटीएम तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार; CCTV और मुखबिर की सूचना ने 19 वर्षीय लव जोगी की चोरी की कोशिश पर फेरा पानी…
Uncategorized2026.01.31चिल्हर गांजा कारोबार पर पुलिस का प्रहार बिलासपुर में चार आरोपी धराए, सिविल लाइन और सिरगिट्टी से गिरफ्तारी; एंड टू एंड जांच में अब बड़े सप्लायरों की उलटी गिनती, नशे के सौदागरों पर होगी सख्त कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.31पचरी घाट हत्याकांड में CSP गगन कुमार की त्वरित कार्रवाई—7 बजे वारदात, चंद घंटों में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत संदेही हिरासत में; पुरानी रंजिश और समझौता दबाव बना हत्या की वजह…
